'उनको प्रैक्टिस की जरूरत नहीं', सूर्या के बैटिंग के लिए न आने पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

ओमान के खिलाफ एशिया कप के तहत हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. इसपर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

ओमान के खिलाफ एशिया कप के तहत हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. इसपर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
He doesn't need practice says Sunil Gavaskar on Surya not coming out to bat against oman

'उनको प्रैक्टिस की जरूरत नहीं', सूर्या के बैटिंग के लिए न आने पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान Photograph: (X)

टी20 एशिया कप 2025 में बीते 19 सितंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें ग्रुप-ए की दो टीमें भारत और ओमान आमने-सामने थी. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 21 रनों से बाजी मारी. हालांकि ओमान ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी.

Advertisment

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने काफी सुर्खियां बटोरीं. भारतीय कप्तान इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. जिसपर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी है. उन्होंने सूर्या का बचाव किया है. 

गावस्कर ने किया सूर्या का बचाव

ओमान के खिलाफ भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई. कप्तान सूर्यकुमार यादव जो अमूमन तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं, वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. इंडिया के 8 विकेट गिरे थे. सूर्या ने अपने से पहले हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह व कुलदीप यादव को बल्लेबाजी के लिए उतारा. जो विशेषज्ञ गेंदबाज हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी चोटिल थे. 

दरअसल टीम के बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए उन्होंने ऐसा किया. इसपर सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्या थोड़े से अपरंपरागत कप्तानी करने के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जैसी बैटिंग की, उससे उन्हें लगा होगा कि उनको प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले भारतीय विकेटकीपर, लिस्ट में धोनी नहीं, ये है नंबर-1

पूर्व भारतीय दिग्गज ने कही ये बात

पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इरफान पठान सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पोस्ट मैच शो में भारत बनाम ओमान मुकाबले का विश्लेषण कर रहे थे. इस दौरान इरफान ने गावस्कर से पूछा-

"सूर्यकुमार यादव ने आज बैटिंग नहीं की. आप इस बात से कितने सहमत हो, क्योंकि एक बात ये समझ आती है कि आपको बाकी बल्लेबाजों को मौका देना है जोकि बिल्कुल सही है. लेकिन सूर्या कुलदीप यादव के बाद भी बैटिंग में नहीं आए. तो इसे आप कैसे देखते हैं?"

इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने कहा- "देखिए उनको अगर एक ओवर भी खेलने के लिए मिलता तो वो दो तीन छक्के या चौके लगा देते तो उनके लिए बहुत अच्छा रहता. पर जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग की थी उससे ऐसा लगता है कि उनको प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है. उन्होंने शायद ये भी सोचा होगा कि आने वाले किसी मैच में अगर भारतीय टीम के शुरुआत कुछ विकेट जल्दी गिर जाते हैं, तो कुलदीप यादव की बैटिंग काम आ सकती है."

"इसी वजह से शायद उन्हें ऊपर भेजा होगा. वो बड़े अनऑर्थोडॉक्स सोचने वाले कप्तान हैं. हमने श्रीलंका में देखा था जब भारत मुश्किल में था, तब आखिरी में उन्होंने रिंकू सिंह को गेंदबाजी सौंपी. वहीं खुद भी बॉलिंग करके ऐसे मैच में जो हाथ से निकल चुका था, उसमें अपनी टीम को जीत दिलाई."

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम को टिप्स देकर लगाया गले, पाकिस्तान को कर दिया इग्नोर, देखें वायरल VIDEO

IND vs OMA sunil gavaskar statement sunil gavaskar Suryakumar Yadav Oman Suryakumar Yadav Asia Cup SURYAKUMAR YADAV
Advertisment