स्मृति मंधाना के हाथ से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका छूटा, ये हैं महिला ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वालीं 5 प्लेयर

स्मृति मंधाना भारत के लिए वनडे में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वालीं बल्लेबाज बन गईं हैं. लेकिन अभी भी महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाईं

स्मृति मंधाना भारत के लिए वनडे में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वालीं बल्लेबाज बन गईं हैं. लेकिन अभी भी महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाईं

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Smriti Mandhana - Meg Lanning

Smriti Mandhana - Meg Lanning Photograph: (Source - Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मैच बीते शनिवार यानि 20 सितंबर को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 369 रन ही बना सकी. ओपनर स्मृति मंधाना के 125 रन के बावजूद मेजबानों को हार का सामना करना पड़ा. मंधाना (Smriti Mandhana) ने सिर्फ 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था, अब वो भारत के लिए वनडे में सबसे तेज वनडे शतक लगाने वालीं बल्लेबाज बन गईं हैं. लेकिन अभी भी महिला क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाईं. इस लेख में हम आपको महिला ODI क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वालीं खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. 

Advertisment

मेग लैनिंग 

महिला क्रिकेट की सफलतम कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है. साल 2012 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया था. उनकी इस पारी में 18 चौके और 3 छक्के शामिल थे. 

स्मृति मंधाना 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना हैं, 20 सितंबर को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में शतक जड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली गई इस पारी में स्मृति ने 17 चौके और 5 छक्के लगाए. वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से स्मृति सिर्फ 5 गेंदों से रह गई. 

बेथ मूनी 

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक बेथ मूनी (Beth Mooney) भी इस अनोखी लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ ही 57 गेंदों में शतक लगाया था. उनकी पारी 138 रन पर सिमटी, तब तक उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का लगाया था. 

केरेन रोल्टन 

ऑस्ट्रेलिया की तीसरी बल्लेबाज केरेन रोल्टन भी सबसे तेज वनडे शतक लगाने वालीं खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2000 में वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. उन्होंने 57 गेंदों में सैंकड़ा लगाने के बाद 18 चौकों की मद मे 107 रन बनाए थे. 

सोफी डिवाइन 

5वां और आखिरी नाम न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन का है. इस दमदार ऑल राउंडर ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2018 में 59 गेंदों में सेंचुरी लगी थी. सोफी ने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के जमाए थे.  

यह भी पढ़ें - "उन दोनों की वजह से", एशिया कप के बीच संजू सैमसन का खुलासा, गंभीर-सूर्या पर दिया बयान

यह भी पढ़ें - BCCI: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं ये पूर्व दिग्गज, गौतम गंभीर के हैं बहुत अच्छे दोस्त

यह भी पढ़ें - "कौन सी राइवलरी", सूर्यकुमार यादव ने फिर उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, प्रेस कॉन्फ्रेंस का VIDEO वायरल

Beth Mooney Meg Lanning Smriti Mandhana
Advertisment