/newsnation/media/media_files/2025/09/21/india-u19-vs-australia-u19-2025-09-21-13-02-26.jpg)
IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर, पहले वनडे में बनाए महज 225 रन Photograph: (X)
IND19 vs AUS19: ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई. हालांकि उनकी पूरी टीम 50 ओवर में केवल 225 रन ही बना सकी.
इंडिया की गेंदबाजी बेहद शानदार रही. टीम के लिए हेनिल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम को यह मैच जीतने में ज्यादा कठिनाई नहीं होनी चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए केवल 225 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी की पहली ही गेंद पर उन्होंने ओपनर एल्केस टर्नर का विकेट गंवा दिया. जो खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर दूसरे सलामी बल्लेबाज साइमन बज शून्य के स्कोर पर चलते बने. इंडिया अंडर-19 के किशन कुमार ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को दो बड़ी सफलताएं दिला दी.
विकेटों का पतझड़ यहीं नहीं रुका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 4 विकेट पर केवल 35 रन था. मध्यक्रम में जॉन जेम्स ने 68 गेंदों का सामना करके 77 रन बनाए. जिसकी बदौलत उनकी टीम एक ठीक ठाक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. उनके अलावा टॉम होगन ने भी 41 रनों का योगदान दिया. मेहमान टीम के 3 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए. वहीं कुल पांच बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
ये भी पढ़ें: पहली गेंद पर पहला विकेट, भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा झटका
इंडिया अंडर-19 के लिए आसान लक्ष्य
पहले यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इंडिया अंडर-19 के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया. राइट आर्म मीडियम पेसर हेनिल पटेल ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए. राइट आर्म ऑफब्रेक कनिष्क चौहान ने भी 10 ओवर के अपने स्पेल में 39 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों का शिकार किया.
किशन कुमार को भी 2 विकेट मिले. हालांकि लेफ्ट आर्म पेसर थोड़े से महंगे साबित हुए. जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन पड़े. एक विकेट अम्बरीश के खाते में भी आया. इंडिया को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्होंने 50 ओवर में 226 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जा सकता', आर अश्विन ने हैंडशेक विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान