पहली गेंद पर पहला विकेट, भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा झटका

इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले अनाधिकारिक मुकाबले में शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया.

इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले अनाधिकारिक मुकाबले में शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
India u19 takes First wicket off the first ball against australia u19 in the first odi

पहली गेंद पर पहला विकेट, भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा झटका Photograph: (X)

इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरी है. पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मैच की बात करें तो टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. कप्तान विल मालाजचुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

Advertisment

हालांकि पहले खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. एलेक्स टर्नर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. किशन कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई.

इंडिया अंडर-19 ने किया कमाल

इंडिया अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है. दोनों टीमों के बीच तीन यूथ वनडे व दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. रविवार 21 सितंबर को अनाधिकारिक एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज हुआ. दोनों टीमें पहले वनडे ब्रिस्बेन में खेलने उतरी है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलते हुए इस टीम को पहला झटका पहली ही बॉल पर लगा.

ओपनर एलेक्स टर्नर किशन कुमार की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. लेफ्ट आर्म पेसर की गेंद पिच पर गिरकर बाहर की तरफ निकल रही थी. जिसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डिफेंड करने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गई.

वहां मौजूद विहान मल्होत्रा ने सामने की तरफ झुककर एक बेहतरीन लो कैच लिया. जिसके बाद भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. टर्नर एक गेंद पर खाता खोले बिना चलते बने. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जा सकता', आर अश्विन ने हैंडशेक विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

पहली ही बॉल पर लगे झटके से ऑस्ट्रेलिया उबर नहीं सकी. इंडिया अंडर-19 के गेंदबाजों उनपर हावी हो गए. मेजबान टीम ने महज 35 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन था. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखने उतरेगा भारत, दोनों की प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है

India U19 Team India U19 vs Australia U19 India U19 IND19 vs AUS19 AUS19 vs IND19
Advertisment