/newsnation/media/media_files/2025/09/21/vaibhav-suryavanshi-2025-09-21-14-19-48.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज 22 गेंदों पर जड़े इतने रन Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना लोहा मनवाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अब ऑस्ट्रेलिया में जाकर तहलका मचा दिया. इंडिया अंडर-19 की ओर से खेलते हुए 14 वर्षीय बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली. भले ही वह अपने अर्धशतक से चूक गए. मगर आउट होने से पहले उन्होंने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. वैभव ने वनडे को टी20 बनाते हुए 172 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की धुनाई की.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए तूफानी शतक ठोककर सनसनी मचाने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर इंडिया अंडर-19 के लिए भी अहम साबित हो रहे हैं. इंग्लैंड में यूथ वनडे सीरीज के दौरान फास्टेस्ट सेंचुरी लगा चुके वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनऑफिशियल एकदिवसीय में महज 22 गेंदों का सामना करके ताबड़तोड़ 38 रन जड़ दिए.
उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके व एक छक्का लगाया. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का रहा. ऑस्ट्रेलिया के हेडन शिलर ने आर्यन शर्मा के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 5 ओवर में 50 रन जोड़े. जिसमें आयुष का योगदान केवल 6 रनों का रहा.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, एक ही ओवर में जड़े 3 चौके
बिहार के लाल ने चौकों की लगाई झड़ी
अपनी विस्फोटक पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने चौकों की झड़ी लगा दी. पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने हेडन शिलर को दो चौके लगाए. इसी बॉलर को तीसरे ओवर में वैभव ने 3 चौके ठोके. अगले यानि चौथे ओवर में युवा बल्लेबाज ने दो चौके व एक छक्का समेत कुल 22 रन बटोरे. आउट होने से पहले बिहार के लाल इंडिया अंडर-19 को एक तूफानी शुरुआत दे चुके थे.
इंडिया अंडर-19 अच्छी स्थिति में पहुंची
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे में 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया अंडर-19 बेहतर स्थिति में पहुंच गई है. 13 ओवर बाद इस टीम का स्कोर 3 विकेट पर 85 रन है. उन्हें जीत के लिए 37 ओवर में 141 रनों की दरकार है. वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडु क्रीज पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी