'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई. इसपर पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चुप्पी साध ली.

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई. इसपर पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चुप्पी साध ली.

author-image
Raj Kiran
New Update
pcb chairman Mohsin Naqvi maintains silence on controversy with India says will talk soon

'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी Photograph: (X)

एशिया कप 2025 के दौरान ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में जमकर ड्रामा देखने को मिला था. जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था. इसकी पहल टीम इंडिया ने की थी. जिसके जरिए उन्होंने पहलगाम हमलों का विरोध जताया. पाकिस्तान इससे काफी नाराज हो गई. इसके बाद सलमान आगा दोबारा प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आए. यूएई के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था.

Advertisment

अब भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान ने प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी. इसको लेकर सवाल पूछने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खामोश रहे. उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पत्रकारों से भागते हुए नजर आए. 

मोहसिन नकवी ने विवादों के बीच चुप्पी साधी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के साथ विवादों के बीच चुप्पी साध ली है. बीते दिन दुबई में उनसे पत्रकारों ने भारत के खिलाफ मैच से पहले होने वाली प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल करने को लेकर सवाल किया. हालांकि वह जवाब देने के मूड में नहीं दिख रहे थे.

पहले तो पीसीबी चेयरमैन काफी देर तक खामोश रहे. फिर उन्होंने बस एक लाइन कही, "हम जल्द ही बात करेंगे". इससे जो सवाल थे, वो पहले की तरह ही बने रहे. साथ ही एक बात स्पष्ट हो गई कि मोहसिन नकवी भारत व आईसीसी के खिलाफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहली गेंद पर पहला विकेट, भारत की जूनियर टीम ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया को दिया करारा झटका

प्रेस कांफ्रेंस रद्द करने पर मचा हुआ है बवाल

21 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच होना है. मुकाबले से एक दिन पहले यानि 20 सितंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उपस्थित थे. हालांकि पाकिस्तान की ओर से कोई भी नहीं आया.

उन्होंने इसे रद्द कर दिया. गौरतलब है कि वह 14 सितंबर को हुए मैच में टीम इंडिया के रवैये से आहत हुई थी. उन्होंने आईसीसी के पास गुहार भी लगाई थी. मगर आईसीसी ने उनकी कोई बात नहीं मानी.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान भारत के खिलाफ नहीं जा सकता', आर अश्विन ने हैंडशेक विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs PAK Handshake controversy PCB chairman PAKISTAN TEAM Mohsin Naqvi PCB Pakistan Cricket Board pakistan
Advertisment