Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, एक ही ओवर में जड़े 3 चौके

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे में धमाल मचा दिया. बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे में धमाल मचा दिया. बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi smashes 3 fours in a single over against australia u19

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल, एक ही ओवर में जड़े 3 चौके Photograph: (X)

Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहला यूथ वनडे खेलने उतरी है. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 225 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंडिया का आगाज धमाकेदार रहा. पारी की शुरुआत करने आए वैभव सूर्यवंशी ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. उन्होंने एक ही ओवर में 3 चौके जड़ विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल

वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाकर धमाल मचा दिया. पहले यूथ वनडे में लेफ्ट हैंड बैटर ने पहले ही ओवर में हेडन शिलर को दो चौक जड़ दिए. उन्होंने पहली ही गेंद सीमा रेखा से बाहर चार रनों के लिए भेज दी. फिर इसी ओवर की चौथी बॉल पर चौका जड़ा. तीसरे ओवर में वैभव ने सिलर को ही 3 चौके जड़ दिए.

भारतीय खिलाड़ी ने पहली, तीसरा व चौथी गेंद पर धमाकेदार चौके लगाए. चौथे ओवर में वैभव सूर्यवंशी चार्ल्स लैचमुंड के पीछे पड़ गए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने गगनचुंबी चक्का लगाया. वहीं अगली दो गेंदों पर उनके बल्ले से दो जबरदस्त चौके आए. गेंदबाज ने इस ओवर में कुल 22 रन लुटा दिए. वहीं भारत का स्कोर चार ओवर बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन हो गया. 

ये भी पढ़ें: 'हम जल्द ही बात करेंगे', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत से विवाद पर चुप्पी साधी

इंडिया की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के 225 रनों के स्कोर के जवाब में खेलने आई इंडिया अंडर-19 ने कमाल की शुरुआत की. इसका श्रेय वैभव सूर्यवंशी को जाता है. जिन्होंने पहली 21 गेंदों पर 38 रन जड़ दिए. इसमें सात चौके व एक छक्का शामिल रहा. दूसरी तरफ खड़े आयुष म्हात्रे ने तब तक 3 गेंदों पर एक ही रन बनाया था. भारत ने पहले चार ओवरों के दौरान 11.25 के रन रेट से रन बनाए.

जिसके सामने जरूरी रन रेट भी कम पड़ गया. मेहमान टीम को जीत के लिए अगले 46 ओवर में 181 रन बनाने हैं. जबकि उनके दस विकेट सुरक्षित हैं. इससे पहले कंगारू टीम 50 ओवर में 225 रन ही बना सकी. इंडिया अंडर-19 टीम के लिए हेनिल पटेल ने 3 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर, पहले वनडे में बनाए महज 225 रन

Vaibhav Suryavanshi Australia U19 Vaibhav Suryavanshi Australia Tour Vaibhav Suryavanshi News Vaibhav Suryavanshi Batting vaibhav suryavanshi
Advertisment