IND vs PAK: साहिबजादा फरहान की शानदार फिफ्टी, शिवम दुबे की अच्छी बॉलिंग, पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रनों का लक्ष्य

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 58 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs PAK

IND vs PAK Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. वहीं शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. हार्दिक और कुलदीप को 1-1 विकेट मिली.

Advertisment

खतरनाक फॉर्म में दिख रहे थे फखर जमान

पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने फखर जमान के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई. संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लपक फखर को पवेलियन भेजा. खतरनाक लग रहे फखर जमान 9 गेंद पर 15 रन बनाए.

साहिबजादा फरहान और सईम अयूब के बीच हुई 72 रनों की साझेदारी

इसके बाद साहिबजादा फरहान और सईम अयूब के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर सईम अयूब को शिवम दुबे ने पवेलियन भेजा. सईम ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए. पाकिस्तान ने 93 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. इसके बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए. हुसैन तलत को 10 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने चलता किया. 

साहिबजादा फरहान ने जड़ा अर्धशतक

इसके बाद शिवम दुबे ने साहिबजादा फरहान के रूप में भारत को बड़ी सफलता दिलाई. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साहिबजादा फरहान का शानदार कैच लपका. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद मोहम्मद नवाज 19 गेंद पर 19 रन बनाकर रनआउट हो गए.

फहीम अशरफ ने खेली तूफानी पारी

इसके बाद कप्तान सलमान आगा और फहीम अशरफ ने छठें विकेट के लिए सिर्फ 9 गेंदों पर 22 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के स्कोर को 172 तक पहुंचाया. सलमान 13 गेंद पर 17 और फहीम 8 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती, पाकिस्तानी ओपनर का छोड़ा आसान सा कैच

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: संजू सैमसन ने फखर जमान का लपका कैच तो पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो

IND vs PAK hardik pandya SURYAKUMAR YADAV shivam dube Asia Cup 2025 Fakhar Zaman Sahibzada Farhan
Advertisment