/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-2025-09-21-21-01-54.jpg)
IND vs PAK Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान के लिए आज सईम अयूब की जगह साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमान ओपनिंग करने उतरे, लेकिन भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के अविश्वसनीय कैच ने फखर जमान को पवेलियन भेजा.
हार्दिक पांड्या ने फखर जमान को भेजा पवेलियन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए फखर जमान और साहिबजादा फरहान ओपनिंग करने आए. शायद इसलिए, क्योंकि सईम अयूब एशिया कप 2025 में ओपनिंग करते हुए खेले गए पिछले तीनों मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में आज स्टार बल्लेबाज फखर जमान को ओपनिंग करने भेजा गया. फखर अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे थे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने शुरू कर दी थी, लेकिन फिर हार्दिक पांड्या ने उन्हें टिकने नहीं दिया.
संजू सैमसन ने पकड़ा शानदार कैच
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को थमाया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगकर विकेट के पीछे चली गई और संजू सैमसन ने नीचे जाती हुई गेंद को लपका और एक शानदार कैच पकड़ा. फखर जमान को भी विश्वास नहीं हुआ कि वो आउट हो चुके हैं. फखर 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए.
Wickets ka 𝐇𝐀𝐑𝐃𝐈𝐊 swaagat, yet again 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
Hardik Pandya nicks one off Fakhar Zaman 🔥
Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025pic.twitter.com/19fR5GiMn3
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती, पाकिस्तानी ओपनर का छोड़ा आसान सा कैच
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती, पाकिस्तानी ओपनर का छोड़ा आसान सा कैच