/newsnation/media/media_files/2025/09/21/abhishek-sharma-celebration-viral-after-scoring-fifty-during-ind-vs-pak-asia-cup-2025-2025-09-21-23-14-42.jpg)
abhishek sharma celebration viral after scoring fifty during ind vs pak asia cup 2025 Photograph: (social media)
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने तूफानी शुरुआत की है. जहां, पावर प्ले में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 69 रन बनाए और फिर अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों पर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली. मगर, अर्धशतक लगाने के बाद जो सेलिब्रेशन किया, वो चर्चा का विषय बन गया है.
अभिषेक शर्मा ने लगाया तूफानी अर्धशतक
पाकिस्तान के दिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पावर प्ले में 69 रन बनाए. इसके बाद भी वह रुके नहीं और उसी अंदाज में आगे बढ़ते रहे. नतीजन, अभिषेक ने सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया.
अभिषेक ने अपनी फिफ्टी में 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए. ये इस युवा बल्लेबाज का तीसरा टी-20 आई अर्धशतक है. इसी के साथ अभिषेक एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Entertainment! Entertainment! Entertainment! 🥳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025pic.twitter.com/YcvvewHHAn
Aate hi kaam shuru kar diye, Sharma ji 😂💙
— Sony LIV (@SonyLIV) September 21, 2025
Witness #TeamIndia's chase in #INDvPAK - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺 #AsiaCup#DPWORLDASIACUP2025pic.twitter.com/qq1lIIkvzE
शुभमन और अभिषेक की शतकीय साझेदारी
पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी रन बनाते हुए आगे बढ़ रही है. पावर प्ले में 69 रन बनाने के बाद इन दोनों की रन गति में कुछ गिरावट नहीं आई. दोनों ने मिलकर 54 गेंदों में शतकीय साझेदारी कर ली है. भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जब वह 47(28) रन की पारी खेलकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: संजू सैमसन ने फखर जमान का लपका कैच तो पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने किया 'राइफल' सेलिब्रेशन, वीडियो देख खौल जाएगा भारतीय फैंस का खून