/newsnation/media/media_files/2025/09/21/ind-vs-pak-asia-cup-2025-2025-09-21-22-41-50.jpg)
IND vs PAK Asia Cup 2025, Sahibzada Farhan Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए इस मैच में सईम अयूब की जगह साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमान ओपनिंग करने उतरे. साहिबजादा फरहान ने भारतीय फील्डर्स से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया.
साहिबजादा फरहान का छूटा कैच
साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) को इस मैच में 2 जीवनदान मिले. दोनों ही कैच भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने छोड़े. साहिबजादा ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया, लेकिन फिर 15वें ओवर में शिवम दुबे ने उन्हें चलता किया. 15वें ओवर में दुबे की गेंद पर साहिबजादा फरहान ने जोर से शॉट लगाने की कोशिश, लेकिन शॉट लगाने के दौरान बल्ला उनके हाथ से छूट गया. वहीं गेंद बल्ले में लगकर हवा में चली गई और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार कैच पलका.
साहिबजादा फरहान के सेलिब्रेशन पर खड़ा हो सकता है विवाद
भारत के लिए यह विकेट बहुत जरूरी था, क्योंकि फरहान खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे. साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं अर्धशतक लगाने के बाद फरहान ने जिस अंदाज में इसका जश्व मनाया उसपर विवाद खड़ा हो सकता है.
Bumrah is a very potent bowler but not against Sahibzada FARHAN pic.twitter.com/rdaILNBR7C
— A. (@Ahmadridismo) September 21, 2025
साहिबजादा ने कुछ ऐसे मनाया अर्धशतक का जश्न
वहीं अर्धशतक लगाने के बाद साहिबजादा फरहान ने एक अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियां दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि फरहान ने बंदूक की स्ट्राइल में जश्न मनाया है. उनका का ये सेलिब्रेशन भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आ रहा है. इसपर भी विवाद खड़ा हो सकता है.
Bumrah is a very potent bowler but not against Sahibzada FARHAN pic.twitter.com/rdaILNBR7C
— A. (@Ahmadridismo) September 21, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: संजू सैमसन ने फखर जमान का लपका कैच तो पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा से हुई बड़ी गलती, पाकिस्तानी ओपनर का छोड़ा आसान सा कैच