/newsnation/media/media_files/2025/09/22/team-india-vs-bangladesh-head-to-head-record-in-hindi-2025-09-22-20-01-18.jpg)
team india vs bangladesh head to head record in hindi Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल कर लिए. अब भारत का अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश होने वाला है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी है. इसके लिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं...
भारत VS बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs BAN Head to Head Record)
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच कुल 17 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भी भारत का पलड़ा भारी है और उन्होंने 13 मैच जीते हैं, जबकि 2 मैच में ही बांग्लादेश जीत सका.
विजयरथ पर सवार है भारत
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया ने खेले गए अब तक 4 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. पिछले मैच में ही भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. वहीं, बांग्लादेश की बात करें, तो उसने पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर उनके विजयरथ पर विराम लगाया था. इसलिए टीम इंडिया बांग्लादेशी टीम को हल्के में नहीं ले सकती. मगर, हेड टू हेड रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म देखकर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भारी रहने वाला है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
बांग्लादेश टीम: परवेज़ हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, सैफ हसन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब.
भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा यूथ ODI मैच, जिसमें एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, अब ICC से कर दी थर्ड अंपायर की शिकायत, जानें क्या है मामला