कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा यूथ ODI मैच, जिसमें एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की युवा टीम दूसरा वनडे मैच कब खेलेगी? आइए जानते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की युवा टीम दूसरा वनडे मैच कब खेलेगी? आइए जानते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia under-19 second youth odi match vaibhav suryavanshi back in action

india vs australia under-19 second youth odi match vaibhav suryavanshi back in action Photograph: (social media)

INDU19 vs AUSU19: भारत की अंडर-19 टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच भारत ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. अब दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आप इस सीरीज का दूसरा मैच कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं.

Advertisment

24 सितंबर को होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 10 बजे से शुरू होगा और इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान 9.30 बजे मैदान पर आएंगे. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप पर की जाएगी, जहां भारतीय फैंस का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करके आप मैच से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं.

वैभव ने पिछले मैच में बनाए थे 38 रन

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक छोटी मगर तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी में वैभव ने 22 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 172.73 की स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 सिक्स निकला था.

भारत ने जीता था पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की थी. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज के दूसरे मैच में भारत यदि जीत दर्ज कर लेता है, तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा. मगर, कंगारू टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि वह इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला सके.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यूटर्न, 2 साल बाद टीम में हुई वापसी

Under-19 india vs australia ind-vs-aus
Advertisment