/newsnation/media/media_files/2025/09/22/pcb-file-official-complaint-to-icc-regarding-controversial-wicket-of-fakhar-zaman-during-ind-vs-pak-super-4-match-2025-09-22-19-16-33.jpg)
pcb-file official complaint-to-icc-regarding-controversial-wicket-of-fakhar-zaman during ind vs pak super 4 match Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने रविवार को सुपर-4 में हरा दिया. मगर, इस हार के बाद अब पाकिस्तान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. जी हां, पिछले मैच में PCB ने ICC से मैच रेफरी की शिकायत की थी, तो अब उन्होंने अंपायर की आधिकारिक शिकायत की है. पाकिस्तानी टीम फखर जमान के आउट दिए जाने से खुश नहीं थी और इसी कारण उन्होंने ICC से शिकायत कर दी.
पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत
सुपर-4 में भारत के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई थी. जहां, फखर जमान ने आक्रामक शुरुआत करते हुए 8 गेंदों में 15 रन बना दिए थे. मगर, तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने कैच लपका, मगर कैच क्लीयर नहीं था, जिसके चलते मामला थर्ड अंपायर के पास चला गया. जहां, थर्ड अंपायर रुचिरा पलियागुरुगे ने अलग-अलग एंगल्स देखने के बाद जमान को आउट करार दिया.
भारतीय खेमा खुश हुआ, तो वहीं पाकिस्तानी टीम थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाराज दिखी. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि PCB का मानना है कि थर्ड अंपायर रुचिरा ने फखर जमान को गलत आउट दिया, जिसके चलते उन्होंने उनके खिलाफ आईसीसी में ऑफिशियल कंप्लेंट दर्ज कराई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित विकेट पर बोले थे सलमान आगा
हार्दिक पांड्या की गेंद पर लिया गया फखर जमान का विकेट काफी विवादित रहा. इस विकेट के बारे में सलमान अली आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘अंपायर गलतियां कर सकते हैं. मगर, मुझे ऐसा लगा कि गेंद कीपर के आगे उछलकर गई थी. मैं गलत भी हो सकता हूं. जिस तरह से फखर बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर उन्होंने पूरे पावरप्ले में बैटिंग की होती, तो हम शायद 190 रन बना लेते. मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन अंपायर भी गलत हो सकते हैं. लेकिन अंपायर का फैसला आखिरी होता है.‘
यहां देखें विकेट का वीडियो
Wickets ka 𝐇𝐀𝐑𝐃𝐈𝐊 swaagat, yet again 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
Hardik Pandya nicks one off Fakhar Zaman 🔥
Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025pic.twitter.com/19fR5GiMn3
ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री
ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: अगला मैच कब और किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया? आंकड़े भी जान लीजिए