/newsnation/media/media_files/2025/09/22/pak-vs-sl-playing-11-super-4-2025-09-22-19-38-26.jpg)
PAK vs SL Playing 11 Super 4 Photograph: (Social Media)
PAK vs SL: एशिया कप 2025 के फाइनल की रेस अब दिलचस्प हो गई है. सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने अपनी जगह बनाई है. इन चारों टीमों ने सुपर-4 में 1-1 मुकाबले खेल चुकी हैं. भारत ने पाकिस्तान को हराया. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को हार मिली. अब सुपर-4 का तीसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 23 खेला जाएगा. दोनों टीमें अबू धाबी में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है.
श्रीलंका की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव
पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती हैं. श्रीलंका को सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में मथिसा पथिराना या महेश तीक्षणा की श्रीलंका की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. उन्हें युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में वेलालागे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
पाकिस्तान करेगा अपनी प्लेइंग XI में बदलाव
पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की बात करें तो पिछले मैच में भारत के खिलाफ ओपनर साहिबजादा फरहान को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. साहिबजादा ने अब तक एशिया कप 2025 में 4 मैचों में 132 रन बनाए हैं. वहीं सईम अयूब अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पिछले 4 मैचों में से 3 में वो खाता भी नहीं खोल पाए हैं. भारत के खिलाफ भी सिर्फ 21 रन बनाए थे. वहीं हुसैन तलत को भारत के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि पाकिस्तान टीम श्रीलंका के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव करती है या नहीं.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, मथिसा पथिराना/महेश तीक्षणा , दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैं जो करना चाहता था वो किया', 'बंदूक सेलिब्रेशन' पर पाकिस्तानी ओपनर ने दिया विवादित बयान
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, अब ICC से कर दी थर्ड अंपायर की शिकायत, जानें क्या है मामला