IND vs PAK: 'मैं जो करना चाहता था वो किया', 'बंदूक सेलिब्रेशन' पर पाकिस्तानी ओपनर ने दिया विवादित बयान

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के ओपनर साहिबदाजा फरहान (Sahibzada Farhan) ने फिफ्टी जड़ने के बाद बंदूक वाला सेलिब्रेशन किया था, जिसपर अब उनका बयान आया है.

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के ओपनर साहिबदाजा फरहान (Sahibzada Farhan) ने फिफ्टी जड़ने के बाद बंदूक वाला सेलिब्रेशन किया था, जिसपर अब उनका बयान आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sahibzada Farhan

Sahibzada Farhan Photograph: (Social Media)

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेड के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में भी पाकिस्तान को धूल चटाई. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों की खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के ओपनर साहिबदाजा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन शॉट सेलिब्रेशन किया. वह बल्‍ले को बंदूक की तरह चला रहे थे.

Advertisment

साहिबजादा फरहान ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कही ये बात

मैच के बाद साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की इस हरकत की खूब आलोचना हो रही है, लेकिन फरहान को इस बात को लेकर कोई पछतावा नहीं हैं. उन्होंने बेशर्मी से इस चीज को डिफेंड किया है. मंगलवार, 23 सितंबर को सुपर-4 में अब पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से होनी है. इस मैच से पहले साहिबजादा फरहान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. इस दौरान उनसे भारत के खिलाफ उनके सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि कौन क्या सोचता है. उन्होंने वैसे ही सेलिब्रेट किया, जैसे वो करना चाहते थे.

बंदूक सेलिब्रेशन पर क्या बोले साहिबजादा फरहान

साहिबजादा फरहान ने कहा, मुझे लगता है कि अगर सिक्स की बात करें को भविष्य में भी आपको छक्के देखने को मिलेंगे. वो सेलिब्रेशन उस वक्त सिर्फ एक पल था. मैं फिफ्टी लगाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता हूं, लेकिन अचानक मेरे दिमाग में आया कि चले आज सेलिब्रेट करते हैं और मैंने वहीं किया. 

पाकिस्तानी ओपनर ने आगे कहा, 'मैं जानते हूं कि लोग इसे कैसे लेंगे, लेकिन मुझे इसकी कोई परवाह नहीं हैं. बाकी आप जहां भी हो, जिस टीम के खिलाफ भी खेल रहे हों हमेशा आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए. जरूरी नहीं कि वो भारतीय टीम ही हो. आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसे कि हमने आज खेला.' 

यह भी पढ़ें:  Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यूटर्न, 2 साल बाद टीम में हुई वापसी

यह भी पढ़ें:  अभिषेक शर्मा समेत इन 4 भारतीय बल्लेबाजों ने T20I में पहली गेंद पर जड़ा है सिक्स

Sahibzada Farhan India vs Pakistan IND vs PAK Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment