Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने T20 क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था.

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kieron Pollard

Kieron Pollard Photograph: (Social Media)

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. दरअसल पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 400 कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पोलार्ड ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए CPL 2025 के फाइनल में कीर्तिमान बनाया है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए कायरन पोलार्ड ने इस मैच में कुल 4 कैच लेकर 400 का आंकड़ा छूआ. 

Advertisment

कायरन पोलार्ड ने CPL 2025 के फाइनल में पकड़े 4 कैच

कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) इससे पहले टी20 क्रिकेट में कुल 397 कैच लपके थे. ऐसे में उन्हें इस जादूई आंकड़ें को छूने के लिए 3 कैच की जरूरत थी. पोलार्ड ने ड्वेन प्रिटोरियस का कैच लपक 400 के आंकड़े को छूआ. बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में कायरन पोलार्ड के आसपास भी कोई नहीं है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर हैं, लेकिन मिलर ने भी 32 कैच पकड़े हैं. वहीं 287 कैच के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि टॉप-5 में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी 

401* – कायरन पोलार्ड (2006-2025), 708 पारी
321 – डेविड मिलर (2008-2025), 531 पारी (1 कैच बतौर विकेटकीपर)
287 – जोस बटलर (2009-2025), 465 पारी (204 कैच बतौर विकेटकीपर)
286 – क्विंटन डी कॉक (2011-2025), 404 पारी (268 कैच बतौर विकेटकीपर)
275 – ड्वेन ब्रावो (2006-2024), 573 पारी

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने जीता CPL 2025 का फाइनल

CPL 2025 के फाइनल मैच में कायरन पोलार्ड की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेजन वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अकील हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 2 विकेट के साथ बल्ले से7 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यूटर्न, 2 साल बाद टीम में हुई वापसी

यह भी पढ़ें:  अभिषेक शर्मा समेत इन 4 भारतीय बल्लेबाजों ने T20I में पहली गेंद पर जड़ा है सिक्स

यह भी पढ़ें:  ASIA CUP 2025: टीम इंडिया को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, तब जाकर होगी एशिया कप के फाइनल में एंट्री

Kieron Pollard CPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment