अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, कहा- 'ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी'

पाकिस्तानी पत्रकार रिजवान हैदर यूट्यूब की दुनिया में जाना माना नाम है. उन्होंने माना कि अभिषेक शर्मा का टैलेंट जबरदस्त है और उनका बैट स्विंग भी सबसे बेहतरीन है.

पाकिस्तानी पत्रकार रिजवान हैदर यूट्यूब की दुनिया में जाना माना नाम है. उन्होंने माना कि अभिषेक शर्मा का टैलेंट जबरदस्त है और उनका बैट स्विंग भी सबसे बेहतरीन है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
पाकिस्तानी मीडिया ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर दिया रिएक्शन

पाकिस्तानी मीडिया ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर दिया रिएक्शन Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के नाम का डंका बज रहा है. 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत दर्ज की. जिसके सबसे बड़े नायक अभिषेक रहे, उन्होंने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 74 रन विस्फोटक पारी खेली. अब देश और दुनिया में उनकी खूब वाह-वाही हो रही है. यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया भी उनकी मुरीद हो गई है. एक पत्रकार ने कह दिया कि उन्होंने ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी है. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा के फैन हुए पाकिस्तानी पत्रकार 

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) गजब फॉर्म में चल रहे हैं, एशिया कप 2025 के पहले मैच से लेकर अबतक उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सुपर-4 चरण के मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज उनके आगे बेबस नजर आए. 25 साल के भारतीय बल्लेबाज ने 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. इसमें पाकिस्तानी पत्रकार भी शामिल है, सोशल मीडिया के जरिए पड़ोसी मुल्क के पत्रकारों से अभिषेक की तारीफ में कसीदे पढ़ें. 

"ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी"

पाकिस्तानी पत्रकार रिजवान हैदर यूट्यूब की दुनिया में जाना माना नाम है. उन्होंने माना कि अभिषेक शर्मा का टैलेंट जबरदस्त है और उनका बैट स्विंग भी सबसे बेहतरीन है. एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "भाई 7 ओवर में 85 रन, मैंने ऐसी धुलाई पहले भी कभी नहीं देखी है". इसके साथ ही उन्होंने शाहीन अफरीदी की आलोचना में भी बयान दिया, पाकिस्तानी गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए थे. जिस पर रिजवान ने कहा कि "हमारे गेंदबाज फीके साबित हुए जबकि भारत ने रणनीति के हिसाब से बेहतर खेल दिखाया

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान पर नहीं किया रहम 

25 वर्षीय अभिषेक शर्मा की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. जिस तरह से वर्ल्ड कप 2003 में शोएब अख्तर के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का अपर-कट पर सिक्स आईकॉनिक बन चुका है वैसे ही अभिषेक शर्मा का शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का भी सालों याद रखा जाएगा. शर्मा ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा इया था और पारी 39 गेंदों में 74 रन बनाकर समाप्त की. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 5 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें - IND vs WI: करुण नायर बाहर, तो RCB के खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम पर आया अपडेट

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी अगला मैच, हेड टू हेड रिकॉर्ड में इस टीम का पलड़ा है भारी

यह भी पढ़ें - IND vs WI: टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी

Sports News Hindi Cricket News Hindi Asia Cup 2025 IND vs PAK abhishek sharma
Advertisment