IND vs WI: टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किलें, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी

IND vs WI: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं.

IND vs WI: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के ठीक बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

IND vs WI: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2025 में व्यस्त है. सूर्यकुमार की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है और खिताब की ओर कदम बढ़ा रही है. वहीं एशिया कप के खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisment

जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की 2 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया. सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. संभावना है कि इसी सप्ताह टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान हो सकता है. 

ऋषभ पंत पूरी तरह नहीं हैं फिट

वहीं अब क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 23 सितंबर को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. इसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्होंने पांचवा टेस्ट मैच मिस किया था, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे, लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ऋषभ पंत इस वक्त बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्लीसेंल में हैं और रिहैब से गुजर रहे हैं. पंत का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है.

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

अब सवाल यह उठता है कि ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह विकेटकीपर की जिम्मेदारी कौन निभाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर भी पंत के चोटिल होने के बाद जुरेल ने पांचवा टेस्ट मैच खेला था. 

यह भी पढ़ें:  PAK vs SL: करो या मरो वाले मैच में क्या होगी पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग XI? इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान ने खड़ा किया नया विवाद, अब ICC से कर दी थर्ड अंपायर की शिकायत, जानें क्या है मामला

Rishabh Pant ऋषभ पंत Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment