/newsnation/media/media_files/2025/09/23/sourav-ganguly-become-cab-president-2025-09-23-11-00-58.jpg)
सौरव गांगुली फिर बने अध्यक्ष Photograph: (Source - Google/Internet)
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए नजर आएंगे. भारतीय कप्तान 6 साल पहले भी यह भूमिका निभा चुके हैं. सीएबी अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने कल यानि 22 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने की बात कह दी है. साथ ही उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ज्यादा से ज्यादा मैचों की मेजबानी हासिल करने पर जोर दिया है.
सौरव गांगुली बने अध्यक्ष
सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की 94वीं वार्षिक आम बैठक हुई थी. इसमें सौरव गांगुली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले वह साल 2015 से लेकर 2019 तक सीएबी अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष बन जाने के चलते उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था. गांगुली ने दोबारा से जिम्मेदारी संभालते ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिया बयान
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में होने वाला है, ऐसे में सौरव गांगुली कोलकाता को ज्यादा से ज्यादा मैचों की मेजबानी मिले इस पर जोर दिया है. इसके साथ ही पूर्व कप्तान की ओर से वादा किया गया कि वह ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट करवाने पर भी जोर देने वाले हैं. बतौर अध्यक्ष उनकी पहली जिम्मेदारी है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच सुचारु रूप से हो जाए. गांगुली ने कहा,
"यह एक अच्छा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की विजेता बनी है. इस मैच का आयोजन करवाने के लिए ईडन गार्डन्स में अच्छी पिचें, अच्छा स्टेडियम और अच्छे फैंस हैं.
BCCI की मीटिंग में भी शिरकत करेंगे गांगुली
इसके साथ ही आपको बता दें कि सौरव गांगली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की भी चर्चा थी. उन्होंने साल 2019 से लेकर 2022 तक यह भूमिका भी निभाई है. लेकिन अबकी बार मिथुन मन्हास को अध्यक्ष बनाया जा सकता है. गांगुली ने कहा कि वह बीसीसीआई की मीटिंग में सीएबी का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा,
"मैं नए बीसीसीआई अध्यक्ष को शुभकामनाएं देता हूं, मुझे यकीन है कि मिथुन मन्हास अच्छा काम करेंगे. मैं उन्हें शुभकमाएं देता हूं".
यह भी पढ़ें - ASIA CUP 2025: अगर हुआ ऐसा, तो 28 सितंबर को एक बार फिर खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
यह भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, IND-A vs-AUS A मैच से वापस लिया नाम, ये खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें - 24 घंटे में फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, भारत ने चटाई धूल, जानिए कब और कहां हुआ मैच