/newsnation/media/media_files/2025/09/23/shreyas-iyer-ind-a-vs-aus-a-2025-09-23-10-22-45.png)
श्रेयस अय्यर ने अचानक नाम लिया वापस Photograph: (Source - Google/Internet)
IND-A vs AUS-A: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला आज यानि 23 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस शृंखला के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने मैच शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. निजी कारणों के चलते अय्यर ने इस मैच को मिस करने का फैसला लिया है.
श्रेयस अय्यर बाहर, ये खिलाड़ी कप्तान
23 सितंबर से इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय मैच की शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से निर्धारित कप्तान श्रेयस अय्यर ने निजी कारणों के चलते नहीं खेलने का फैसला किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दी, ऐसे में ध्रुव जुरेल कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखने तक ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर में 12 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है. प्रसिद्ध कृष्णा ने ओपनर कैम्पबेल केलवे को चलता कर दिया. उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन बनाए.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस
इसके साथ ही आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर को आगामी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए थे. जबकि अभिमन्यु ईश्वरण (44), नारायण जगदीशन (64), साई सुदर्शन (73), देवदत्त पडिक्कल (150) और ध्रुव जुरेल ने (140) अहम योगदान दिया था.
इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए मैच के दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
ऑस्ट्रेलिया - सैम कोंस्टास, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिचियोली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन
भारत - एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथार
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, कहा- 'ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी'
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पर बड़ी अपडेट, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
यह भी पढ़ें - ASIA CUP 2025: अगर हुआ ऐसा, तो 28 सितंबर को एक बार फिर खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान मैच