/newsnation/media/media_files/2025/09/23/arjun-tendulkar-vs-samit-dravid-2025-09-23-13-39-52.jpg)
अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ की हुई भिड़ंत Photograph: (Source - Google/Internet)
Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अब उनकी विरासत को आगे लेकर जाने को तैयार हैं. अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ भविष्य में क्रिकेट की दुनिया में चमकने की तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में दोनों एक दूसरे के सामने भी खेलते हुए नजर आए, कर्नाटक के अलूर में थिम्मप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई. जिसमें अर्जुन बाजी मारते हुए नजर आए.
आमने-सामने अर्जुन और समित
बता दें कि थिम्मप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में कर्नाटक के शीर्ष खिलाड़ी जैसे करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जूनियर लेवल के खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ (Samit Dravid) की भिड़ंत ने भी इस टूर्नामेंट को अब खास बना दिया है. अर्जुन गोवा क्रिकेट एसोसिएशन और समित KSCA सेक्रेटरी एलेवन की ओर से खेल रहे हैं. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जवाब में सेक्रेटरी एलेवन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 245 रनों का आंकड़ा छू लिया.
अर्जुन ने रोकी समित की पारी
अर्जुन तेंदुलकर ने खुद 20 गेंदों में 9 रन की पारी खेली थी, वहीं जब गेंद हाथ में आई तो उन्होंने राहुल द्रविड़ के बेटे को भी ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. समित ने अपनी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए थे. वो शानदार लय में नजर आ रहे थे तब ही अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें आउट कर दिया. केशब बाकले ने एक शानदार कैच लपका जिससे उनकी पारी समाप्त हो गई.
दोनों खिलाड़ियों का टी20 में रिकॉर्ड
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। लेकिन समित द्रविड़ को अभी किसी फ्रेंचाईजी ने अपने साथ नहीं जोड़ा है. हालांकि वह महाराजा ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आते हैं जिसमें उन्होंने 113 के स्ट्राइक-रेट के साथ 82 रन बनाए हैं. इसी साल 11 अक्टूबर को वह 20 साल के हो जाएंगे. दूसरी ओर अर्जुन 24 टी20 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं, आईपीएल के 5 मैचों में उनके नाम 3 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली एक बार फिर बने अध्यक्ष, T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें - "हमें जो छेड़ता है उसको छोड़ते नहीं", इरफान पठान ने पाक टीम को जमकर धोया, हारिस-फरहान पर फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पर बड़ी अपडेट, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह