/newsnation/media/media_files/2025/09/23/irfan-pathan-ind-vs-pak-asia-cup-2025-2025-09-23-11-49-58.jpg)
इरफान पठान ने पाक खिलाड़ियों को दी चेतावनी Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025 IND vs PAK: 21 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच खूब गहमा-गहमी देखी गई. पाकिस्तानी खिलाड़ी जबरदस्ती अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को उकसाते हुए नजर आए. भारतीय बल्लेबाजों ने इसका जवाब जुबान से तो दिया ही साथ ही मैच जीतकर भी पाक खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दी. अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
इरफान पठान ने पाकिस्तान को दिया जवाब
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में जुनून चरम पर होता है, पहले भी खिलाड़ियों को आपस में उलझते हुए देखा है. लेकिन सुपर-4 के मुकाबले में पाक खिलाड़ियों ने हद पार कर दी. पहले तो साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी जड़ने के बाद बंदूक सेलिब्रेशन किया. फिर हर छक्का-चौका पड़ने पर शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ बल्लेबाजों से उलझते हुए नजर आए. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इस प्रकरण के बारे में बात करते हुए कहा कि,
"मैच के दौरान जरूरत से ज्यादा गुस्सैल रवैया देखने को मिला. खुद अभिषेक ने भी खुलासा किया कि पाक खिलाड़ी उन पर पर्सनल अटैक कर रहे थे. हम हमेशा क्रिकेट पर ध्यान देते हैं लेकिन अब उम्मीद मत करो कि आप हम छेड़ेंगे तो हम छोड़ देंगे. चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान कोई भी ऐसा प्रयास करेगा तो ऐसा ही जवाब मिलेगा."
फरहान और हारिस को जमकर सुनाया
इरफान पठान ने हारिस रउफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान को खास तौर से सुनाया. उन्होंने दोनों की हरकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि,
"मैं हारिस को अच्छा लड़का समझता था, ऑस्ट्रेलिया में उससे मेरी मुलाकात भी हुई है उस समय मुझे विनम्र लगा लेकिन भारत के खिलाफ जिस तरह की हरकत उसने की उससे मैं निराश हूं. फरहान ने भी गन सेलिब्रेशन कर दिखाया कि उन्हें क्या सीख दी गई है."
अभिषेक और शुभमन ने सोशल मीडिया पर भी दिया जवाब
मैच जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने तस्वीरें शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "बातें आपको मैच नहीं जिताती, खेल जिताता है". वहीं शुभमन ने लिखा कि "खेल बोलता है शब्द नहीं". इन दोनों खिलाड़ियों ने 172 के लक्ष्य में 105 रन साझेदारी की थी. अभिषेक ने 74 रन बनाए थे तो शुभमन ने 47 रन का योगदान दिया था.
Game speaks, not words 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/5yNi2EO70P
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 21, 2025
यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली एक बार फिर बने अध्यक्ष, T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, IND-A vs-AUS A मैच से वापस लिया नाम, ये खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा की 74 रन की पारी का फैन हुआ पाकिस्तानी मीडिया, कहा- 'ऐसी धुलाई कभी नहीं देखी'