Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम न्यूजीलैंड और भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम के लिए शर्मनाक बात ये भी है कि होस्ट और पूर्व चैंपियन होने के बावजूद वो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों की उनके अपने ही देश में जमकर आलोचना हो रही है. इसमें पूर्व क्रिकेटर आगे हैं.
ये क्रिकेटर आलोचना में आगे
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की जिन पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की है. उनमें प्रमुख नाम वसीम अकरम, शोएब अख्तर, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज का है. इन सभी पूर्व क्रिकेटरों ने अलग अलग मंचों से टीवी पर बैठकर टीम की जबरदस्त आलोचना की है. अबतक इनके बयान को गंभीरता से सुना जा रहा था लेकिन एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इन खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वसीम अकरम को लताड़ा
पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने वसीम अकरम की आलोचना की है. योगराज ने कहा कि, वसीम सिर्फ टीवी पर बैठकर पैसों के लिए पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहे हैं. टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए वे कुछ नहीं कर रहे. अगर सही में उन्हें क्रिकेट और देश से प्यार है तो वे पाकिस्तान जाएं और क्रिकेटर्स के साथ मेहनत करें. साथ में मेहनत करने से सुधार होगा न की टीवी पर बैठ कर सिर्फ बोलने.
एक साल में टीम खड़ी कर दूंगा
योगराज सिंह ने सिर्फ वसीम अकरम को हड़काया ही नहीं है बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग करने का प्रस्ताव भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर, वसीम जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान टीम की हालत सुधारने में सक्षम नहीं हैं तो मुझे मौका दें. मैं एक साल में टीम खड़ी कर दूंगा. खिलाड़ियों के साथ मेहनत करनी पड़ती है. टीम क्यों नहीं बनेगी. बता दें कि योगराज अपनी कोचिंग एकेडमी चलाते हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली की वनडे रैंकिंग जबरदस्त उछाल, इस नंबर पर पहुंचे
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: पत्नी और बच्चे नहीं ये है रोहित शर्मा की खुशी की सबसे बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'सत्यानाश हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट का', भारत से हार से बाद बौखलाए पूर्व कप्तान ने PCB और टीम पर लगाए गंभीर आरोप