Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हुए फॉर्म में वापसी कर ली है. विराट की फॉर्म में वापसी ने विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ा दी है. भारत का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना है उससे पहले कोहली के लिए बड़ी खबर आई है.
वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर न सिर्फ फॉर्म में वापसी की ही बल्कि आईसीसी रैंकिंग में भी उछाल हासिल की है. अपनी 100 रनों की नाबाद पारी के दम पर विराट वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. पहले वे छठे स्थान पर थे.
टॉप 10 में शामिल हैं ये भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं. पहले स्थान पर शुभमन गिल हैं. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं और नौवें स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं.
टॉप 10 में शामिल अन्य बल्लेबाज
टॉप 10 में शामिल अन्य बल्लेबाज हैं पाकिस्तान के बाबर आजम. वे दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल छठे नंबर पर हैं. आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें नंबर पर हैं, श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका आठवें नंबर पर हैं, वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप दसवें नंबर पर हैं.
14,000 रन पूरे
पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने और 51वां वनडे शतक लगाने वाले विराट ने इसी पारी के दौरान वनडे में अपने 14,000 रन पूरे किए. वे वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के वनडे करियर पर नजर डालें तो 299 मैचों की 287 पारियों में 45 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 51 शतक और 73 अर्धशतक लगाते हुए 58.2 की औसत से 14,085 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: पत्नी और बच्चे नहीं ये है रोहित शर्मा की खुशी की सबसे बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'अपने लिए नहीं टीम के लिए खेले, शतक डिजर्व करते थे', सुनील गावस्कर ने दिल खोलकर की विराट कोहली की तारीफ
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'मेरे मोबाइल में सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा बजता है,' टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर पर चढ़ा भक्ति का रंग