/newsnation/media/media_files/2025/02/26/djCLOxYalll1OXnXbe6F.jpg)
Rohit Sharma: पत्नी और बच्चे नहीं ये है रोहित शर्मा की खुशी की सबसे बड़ी वजह (Image-X)
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनके परिवार के बेहद करीबी माना जाता है. रोहित को हर टूर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देखा जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी पत्नी को देखा गया था. लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया है कि वे किसके ज्यादा करीब हैं और किस चीज उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है.
रोहित ने बताया नाम
रोहित शर्मा ने हाल ही में आईसीसी को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'क्रिकेट ऐसी चीज है जिसके लिए मैं जीता हूं. ये ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है और खुशी कौन नहीं चाहेगा.' रोहित के इस बयान से स्पष्ट है कि वे क्रिकेट के सबसे ज्यादा करीब हैं.
Rohit Sharma said "Cricket is what I live for - this is something that gives me happiness and who doesn't want happiness in life". [ICC] pic.twitter.com/lO7awyRJRZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2025
रोहित बनाया नया कीर्तिमान
रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे किए. वे विराट कोहली के बाद वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. वहीं बतौर ओपनर भी उन्होंने 9,000 रन पूरे कर लिए. रोहित ने 181 पारियों में 9,000 रन पूरे किए हैं. ये रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम था. सचिन ने 197 पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी. वनडे में रोहित और सचिन के अलावा बतौर ओपनर गांगुली, जयसूर्या, गेल और गिलक्रिस्ट 9,000 रन बना चुके हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की ओर टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान और बल्लेबाज सीमित ओवरों की क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड है. वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने वाले रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2024 का टी 20 विश्व कप चैंपियन बनाया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल कर रही और बांग्लादेश, पाकिस्तान पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.