/newsnation/media/media_files/2025/07/02/yashasvi-jaiswal-2025-07-02-19-32-58.jpg)
Yashasvi Jaiswal Photograph: (Social Media)
Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 161 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिया है. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 87 रनों की पारी खेली. उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट किया.
Yashasvi Jaiswal ने की थी अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे. 15 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. वहीं यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने अच्छे-अच्छे शॉट लगाए और एक ओर क्रीज पर टिके रहे. जायसवाल ने सभी इंग्लिश बल्लेबाजों का परेशन किया. पहले उन्होंने करुण नायर उसके बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा.
शतक से चूके यशस्वी जायसवाल
इसके बाद टीम इंडिया के पारी के 46वां ओवर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लेकर आए. उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को जिमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. यशस्वी जायसवाल 107 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिया है. कप्तान शुभमन गिल 37 रन और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पहली पारी में टीम इंडिया कितना रन बना पाती है.
WELL PLAYED, YASHASVI JAISWAL. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 2, 2025
- 87 (107) with 13 fours. Back to back royal performances by Jaiswal. Missed out on a stupendous century at Edgbaston. 🙇♂️ pic.twitter.com/dt9EQKnexu
यह भी पढ़ें:फिर किस काम के जसप्रीत बुमराह! 8 दिन के रेस्ट के बाद भी अहम मैच का नहीं बने हिस्सा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भी हाथ पर पट्टी बांधकर क्यों उतरे हैं भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? जानें इसकी पीछे की वजह
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप की जगह वाशिंगटन को खिलाना की ये है असली वजह, बर्मिंघम में सुंदर को करना होगा कमाल