/newsnation/media/media_files/2025/10/11/yashasvi-jaiswal-unwanted-record-ind-vs-wi-2025-10-11-14-13-17.jpg)
175 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, द्रविड़-मांजरेकर की लिस्ट में हुए शामिल Photograph: (Source - X/BCCI)
Yashasvi Jaiswal Unwanted Record: यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन की पारी खेलकर खूब वाह-वाही बटोरी है. सिर्फ 23 साल की उम्र में यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली के एक ही दिन में दो बार 150 का आंकड़ा पार करने के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. लेकिन इसके साथ ही जायसवाल ने एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया है जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
जायसवाल अनचाही लिस्ट में हुए शामिल
दरअसल, यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक निजी स्कोर पर रन-आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर सबसे ऊपर है. पाकिस्तान के खिलाफ साल 1989 में वह 218 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए थे.
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना चुके हैं. द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ वह 217 पर रन आउट हुए थे. फिर कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वह 180 रन पर रन-आउट हो गए थे.
यशस्वी अपनी गलती से हुए आउट
गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को अपनी गलती से आउट होना पड़ा. भारतीय पारी के 92वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेला. उन्हें उम्मीद थी कि गेंद फील्डर के बाजू से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. गेंद तेजनारायण चंद्रपॉल के हाथों में थी और जायसवाल आधी पिच पर खड़े थे. फील्डर ने बिना कोई देरी किए विकेटकीपर के हाथों में थ्रो दिया और उन्होंने विकेट उड़ा दिए.
दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया आगे
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा है, पहली पारी में भारत ने 518 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 175 और 129 रन का योगदान दिया. इसके अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए तो नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 43 और 44 रन बनाए.
यह भी पढ़ें - शुभमन गिल ने शतक लगाकर तोड़ा रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1
यह भी पढ़ें - खतरे में मोहसिन नकवी की नौकरी? BCCI के कहने पर ICC ले सकता है सख्त एक्शन
यह भी पढ़ें - शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो