/newsnation/media/media_files/2025/10/11/shubman-gill-break-rohit-sharma-record-most-hundreds-for-india-in-wtc-history-2025-10-11-13-05-06.jpg)
shubman gill break rohit sharma record MOST HUNDREDS FOR INDIA IN WTC HISTORY Photograph: (social media)
Shubman Gill Century: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है. बतौर कप्तान वह 7वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 5वां शतक जड़ दिया है. इसी के साथ शुभमन ने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मैच में शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 177 बॉल पर सेंचुरी जड़ दी.
उन्होंने 13 चौके व एक छक्के की मदद से सैंकड़ा पूरा किया. गिल ने शुरुआत काफी सधी हुई की थी. जहां वह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को सम्मान देते हुए नजर आए. शुभमन ने बाहर की गेंदों के साथ खिलवाड़ नहीं किया. जैसे ही वह सेट हुए और उनकी आंखें जम गईं, उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरू कर दिया. फिलहाल वह 195 गेंदों पर 128 रन बनाकर नाबाद हैं. अब तक उनके बल्ले से 16 चौके व 2 छक्के निकले हैं.
शुभमन गिल ने छोड़ा रोहित शर्मा को पीछे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल का ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का 10वां शतक है. इसी के साथ शुभमन ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. असल में, पूर्व भारतीय कप्तान हिटमैन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 9 शतक लगाए थे और अब गिल ने 10वां शतक लगा दिया. अब भारत की ओर से WTC इतिहास में गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं, वहीं पांचवें-छठवें नंबर पर मौजूद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने 6-6 शतक लगाए हैं.
WTC इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
शुबमन गिल- 10*
रोहित शर्मा- 9
यशस्वी जयसवाल- 7
ऋषभ पंत- 6
केएल राहुल- 6
ये भी पढ़ें: 'शुभमन गिल की ज्यादा गलती थी', यशस्वी जायसवाल के RUN-OUT के लिए इस पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को ठहराया जिम्मेदार
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने किया ऐसा काम, फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल