/newsnation/media/media_files/2025/10/11/sanjay-manjrekar-blame-shubman-gill-for-yashasvi-jaiswal-run-out-during-ind-vs-wi-2nd-test-2025-10-11-12-42-07.jpg)
sanjay manjrekar blame shubman gill for Yashasvi Jaiswal Run Out during ind vs wi 2nd test Photograph: (Social media)
Yashavi Jaiswal Run Out: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे यशस्वी जायसवाल का रन आउट हुआ. यशस्वी अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 175 के स्कोर पर वह रन आउट हो गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके रन आउट पर चर्चा जारी है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय बांगर ने कॉमेंट्री के दौरान शुभमन गिल को इस रन आउट का जिम्मेदार ठहराया है.
संजय बांगर ने शुभमन गिल को ठहराया कुसूरवार
संजय मांजरेकर ने यशस्वी जायसवाल के रन आउट के लिए दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने उनका साथ नहीं दिया. वरना, यशस्वी रन आउट से बच सकते थे.
लाइव कॉमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने कहा, 'यशस्वी जायसवाल ने ड्राइव खेली और निकल पड़े. शुभमन गिल ने पहले थोड़ा सा स्टार्ट लिया था और फिर नो कहा. ऐसा नहीं था कि वह पूरी तरह से घूम गए थे, उनकी नजर बल्लेबाज पर थी, फील्डर की भी अवेयरनेस थी. यशस्वी ने जो शॉट मारा, शायद शुभमन गिल उसके बारे में ही सोच रहे थे. लेकिन कॉल स्ट्राइक का था. उसका उन्हें साथ देना चाहिए था, क्योंकि वह पीछे मुड़कर आए भी और काफी फांसला तय भी किया यशस्वी जायसवाल ने तो. मुझे लगता है कि यहां नॉनस्ट्राइकर की ज्यादा गलती थी.'
🚨 Sanjay Bangar blamed Gill for Jaiswal's run out on 175 pic.twitter.com/PCrm59HnR0
— ADITYA 🇮🇹 (@Wxtreme10) October 11, 2025
तीसरे दोहरे शतक से चूके शुभमन
यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बवाल मच गया है. 92वें ओवर में जेडन सील्स की दूसरी गेंद पर वह मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर रन के लिए भाग पड़े.मगर इतने में मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे टैगेनारिन चंद्रपॉल ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर टेविन इमलाच की तरफ फेंका. जिन्होंने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं.
यशस्वी 258 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके लगाए. वह अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए, मगर भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल नहीं थे RUN OUT? अंपायर से हुई बड़ी गलती, रिप्ले में सच्चाई आई सामने
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Records: यशस्वी जायसवाल निकले जो रूट से आगे, इस मामले में बने नंबर-1