/newsnation/media/media_files/2025/09/21/yashasvi-jaiswal-asia-cup-2025-2025-09-21-15-29-19.jpg)
यशस्वी जायसवाल ने एशिया कप में नहीं चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी Photograph: (Source - Google)
Asia Cup 2025: यशस्वी जायसवाल का एशिया कप 2025 की टीम में चुनाव नहीं होना काफी हैरान कर देने वाला फैसला था. सभी क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का मानना था कि उन्हें भारत की टी20 टीम में जरूर होना चाहिए. लेकिन शुभमन गिल की वापसी के चलते ऐसा नहीं हो पाया, चयनकर्ताओं की ओर से इस मामले पर साफ बयान जारी नहीं किया गया. यशस्वी जायसवाल ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब 23 साल के ओपनर ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है.
यशस्वी जायसवाल ने सिलेक्शन नहीं होने पर दिया बयान
आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल, हर जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपना लोहा मनवाया है. खास तौर से उनके खेलने का अंदाज 20 ओवर के मुकाबले के लिए सबसे बेहतरीन है. इसके बावजूद यशस्वी का एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं होना किसी भी तर्क से सही नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन जायसवाल को इसका कुछ खास मलाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में जो है मैं वही कर सकता हूं. उन्होंने कहा,
"मैंने सिलेक्शन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं सोचा है. यह सब चयनकर्ताओं के हाथों में है मेरे हाथ में प्रदर्शन करना है. टीम संयोजन के मुताबिक फैसले लिए जाते हैं मैं अपना काम करता रहूंगा जो कर सकता हूं".
खुद को ऐसे मोटिवेट करते हैं जायसवाल
अक्सर देखा गया है कि खिलाड़ियों चयन नहीं होने पर निराश हो जाते हैं और फिर मीडिया या फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहीर करते हैं. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ ऐया कुछ नहीं देखा गया. इस बीच वह खुद को मोटिवेट कैसे रखते हैं इस सवाल पर 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि,
"जब मेरा समय आएगा तो चीजें अपने आप सही होने लग जाएगी. मैं खुद पर काम करूंगा और कड़ी मेहनत करूंगा, मुझे खुद पर विश्वास है कि जल्द कुछ बड़ा करूंगा".
यशस्वी का टी20 करियर
यशस्वी जायसवाल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में अबतक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें 164 के शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 723 रन बनाए हैं. उन्होंने अबतक 1 शतक और 5 फिफ्टी भी लगाई है.
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, महज 22 गेंदों पर जड़े इतने रन
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर आया अपडेट, सबसे बड़ा मैच विनर हो सकता है बाहर
यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर, पहले वनडे में बनाए महज 225 रन