WTC Points Table: भारत को तगड़ा नुकसान, दक्षिण अफ्रीका ने लगाई 3 पायदान की छलांग, देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान हुआ है.

WTC Points Table: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान हुआ है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Points Table: भारत को तगड़ा नुकसान, दक्षिण अफ्रीका ने लगाई 3 पायदान की छलांग, देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table: भारत को तगड़ा नुकसान, दक्षिण अफ्रीका ने लगाई 3 पायदान की छलांग, देखिए WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

WTC Points Table: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बोर्ड पर लगाए और 30 रन की बढ़त हासिल की. प्रोटियाज टीम ने पहले लीड को काटा और फिर 124 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. जिसका पीछा करते हुए मेजबान सिर्फ 93 रन ही बना पाए. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 

Advertisment

टीम इंडिया को हुआ नुकसान 

दक्षिण अफ्रीका से हार के साथ ही टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्थान से फिसलकर चौथे पायदान पर आ चुकी है.  मौजूदा साइकिल में भारत को 8 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, इस दौरान इस मैच बेनतीजा भी रहा . टीम इंडिया के खाते में 54.17 परसेंटेज पॉइंट्स हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ 5वें से दूसरे स्थान पर छलांग लगा चुकी है. टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली इस टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: BCCI ने किया ऐलान, अबू धाबी में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, नोट कर लीजिए तारीख

टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल 

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाता है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मौजूदा संस्करण में 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है, श्रीलंका को तीसरा स्थान मिला है और टीम इंडिया चौथे स्थान पर खिसक चुकी है. इसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रमश: 5वें, 6वें और 7वें स्थान पर है. वेस्टइंडीज ने 5 मैचों में से एक भी नहीं जीता और न्यूज़ीलैंड ने 2025-27 साइकिल का एक भी मैच नहीं खेला है. 

यह भी पढ़ें - IND A vs PAK A Free Live Streaming: आज होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसे और कहां फ्री में देख सकते हैं महामुकाबला

15 साल बाद भारत में दक्षिण अफ्रीका की जीत 

दक्षिण अफ्रीका के लिए कोलकाता में मिली यह जीत बेहद खास है, क्योंकि 15 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्हें भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीत मिली है. इसके साथ ही टेम्बा बवूमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है, 11 मुकाबलों से उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है. वह दक्षिण अफ्रीका को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान भी हैं. 

यह भी पढ़ें - Ravindra Jadeja Trade: एमएस धोनी के कहने पर रवींद्र जडेजा हुए CSK से अलग, इन्साइड स्टोरी से हुआ बड़ा खुलासा

WTC Points Table
Advertisment