अब मुंबई में नहीं होगें WPL 2026 के मैच, जानिए कब, कहां और किसके बीच खेला जाएगा अगला मुकाबला

WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीरीज के आगे के मैच अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे. आइए जानते हैं कि अब आगे के मैच कहां होंगे.

WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीरीज के आगे के मैच अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में नहीं खेले जाएंगे. आइए जानते हैं कि अब आगे के मैच कहां होंगे.

author-image
Ashik Kumar
New Update
WPL 2026

WPL 2026 Photograph: (X/WPL)


WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का आधा सफर खत्म हो गया है. अब तक सभी पांचों टीमों के बीच कुल 11 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने अब तक 5-5 मैच खेल लिए हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल ने 4-4 मैच खेले हैं. इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आरसीबी है, जिसके नाम 4 मैचों में 4 जीत हैं और उसने 8 अंकों के साथ नंबर पर कब्जा किया हुआ है. 

Advertisment

मुंबई से वडोदरा पहुंचा WPL का कारंवा

अब तक डब्ल्यूपीएल के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे थे. अब कारवां वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहुंच चुका है. इस टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाने हैं, जिनमें से 11 मैच मुंबई और बाकी के 11 मैच वडोदरा (vadodara) खेला जाने हैं. इनमें फाइनल और सेमीफाइनल मैच भी शामिल हैं. 

किन टीमों में होगा वडोदरा में पहला मैच

आज यानी 18 जनवरी को डब्ल्यूपीएल में कोई भी मैच नहीं खेला जाने वाला है. आज के दिन को रेस्ट डे रखा गया है. 19 जनवरी से वडोदरा में मैच शुरू हो जाएंगे, जहां टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs GG) के बीच टक्कर होने वाले हैं. 

अभी तक आरसीबी की टीम अजेय रही है. उनका विजय रथ टूर्नामेंट में कोई भी टीम नहीं रोक पाई है. आरसीबी ने गुजरात, मुंबई, दिल्ली और यूपी सभी को हराया है. अब जीजी के पास आरसीबी के हाथों मिली पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा. 

जीजी आरसीबी से लेना चाहेगी बदला 

गुजरात और आरसीबी के बीच पिछला मैच 16 जनवरी को खेला गया था. इस मैच में स्मृति मंधाना की टीम ने गुजरात को 183 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए एश्ले गार्डनर की टीम 150 पर ढेर हो गई थी और 32 रनों से मैच गंवा चुकी थी. ये टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला था. 

ये भी पढ़ें : WPL 2026: विजयरथ पर सवार RCB ने लगाया जीत का चौका, जानिए अंक तालिका में कहां पहुंची कौन सी टीम

ये भी पढ़ें :IND W vs AUS W: सेलेक्टर्स ने की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, दरकिनार कर किया स्क्वाड से बाहर

ये भी पढ़ें :DC vs RCB WPL 2026: शैफाली वर्मा की फिफ्टी, लुसी हैमिल्टन का तूफान, दिल्ली ने आरसीबी को दिया 167 रनों का लक्ष्य

vadodara RCB vs GG WPL 2026
Advertisment