WPL 2026: विजयरथ पर सवार RCB ने लगाया जीत का चौका, जानिए अंक तालिका में कहां पहुंची कौन सी टीम

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले के बाद आइए जानते हैं कि अंक तालिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं और सी टीम कहां पहुंच गई है.

WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले के बाद आइए जानते हैं कि अंक तालिका में क्या-क्या बदलाव हुए हैं और सी टीम कहां पहुंच गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 updated points table after 11 matches RCB fourth consecutive win against delhi capitals

WPL 2026 updated points table after 11 matches RCB fourth consecutive win against delhi capitals Photograph: (X/Womens Premier League)

WPL 2026: शनिवार को वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में डबल हैडर हुआ, जिसमें 2 धमाकेदार मैच देखने को मिले. पहले मैच में जहां, यूपी वॉरियर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को धूल चटाई, वहीं दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत का चौका लगाया और दिल्ली कैपिटल्स को हराया. ऐसे में जीतने वाली टीमों को 2-2 अंक मिले. तो आइए जानते हैं कि 11 मुकाबलों के बाद अंक तालिका का हाल कैसा है...

Advertisment

RCB का अंक तालिका में दबदबा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है और वह विजयरथ पर सवार है. स्मृति मंधाना की टीम ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह पहले स्थान पर मौजूद इस टीम ने अंक तालिका में 8 अंकों के साथ अपना दबदबा बनाया हुआ है और उनका नेट रन रेट +1.600 है.

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मुंबई ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें महज 2 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. पिछले 2 मैचों में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने लगातार हार का सामना किया है. इस तरह ये टीम 4 अंकों और +0.151 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पर मौजूद है.

आखिरी पायदान पर है दिल्ली कैपिटल्स

गुजरात जायंट्स की टीम 4 अंकों के साथ गुजरात की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. उसका नेट रन रेट -0.319 है. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर 2 अंक हासिल किए और टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. 

UP ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 2 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका नेट रन रेट -0.483 है. वहीं, अंक तालिका में सबसे आखिरी यानि 5वें नंबर पर है. जेमिमा रोड्रिक्स की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है.

ये भी पढ़ें: DC vs RCB WPL 2026: शतक से चूकीं स्मृति मंधाना, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

WPL 2026
Advertisment