IND W vs AUS W: सेलेक्टर्स ने की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, दरकिनार कर किया स्क्वाड से बाहर

IND W vs AUS W: भारतीय चयनकर्ताओं ने उस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर दी है, जो भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2025 विनिंग टीम का हिस्सा थीं.

IND W vs AUS W: भारतीय चयनकर्ताओं ने उस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर दी है, जो भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2025 विनिंग टीम का हिस्सा थीं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W Photograph: (X/BCCI)

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. अब टीम इंडिया अपना अगला मैच वनडे मैच 24 फरवरी को खेलने वाली है. दरअसल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. ये दौरा महिला प्रीमियर लीग 2026 के खत्म होने के तुरंत बाद होगा.

Advertisment

भारत का ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) दौरा 15 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक होगा, जहां पर टीम इंडिया पहले तीन टी20 और फिर 3 वनडे और अंत में एक टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन उससे पहले एक ऐसी खिलाड़ी भी है, जिसके हाथ निराशा लगी है. इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है. ये खिलाड़ी भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थी. 

सेलेक्टर्स ने इस  खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी 

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन उमा छेत्री हैं, जिनको वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वो टीम के लिए अंतिम वनडे मैच में स्क्वॉड का हिस्सा थी, अब अगले वनडे असाइनमेंट से पहले चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बाहर कर दिया है. 

उमा को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला था क्योंकि ऋचा चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई थी, तो उन्होंने विकेटकीपिंग की थी. लेकिन वो उस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थीं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. उमा को विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की चोट के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी. अब उनकी जगह पर टीम में नई विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी को मौका दिया गया है. 

कौन हैं उमा छेत्री (Who is Uma Chetry)

उमा छेत्री असम की क्रिकेटर हैं. वो भारत के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले चुकी हैं. वो असम से आने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. छेत्री को शुरुआत दिनों में क्रिकेट सीखने के लिए रोज 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. उन्होंने पहली किट भी उधार लेकर खरीदी थी. जब छेत्री तीन साल की थी, तब उनकी मां दीपा ने उन्हें प्लास्टिक का पहला बल्ला उपहार में दिया था. उन्होंने 2023 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया और वो 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा थीं.

ये खबर भी पढ़ें : IND W vs AUSW: फरवरी में 7 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल

Uma Chetry who is Uma Chetry IND-W vs AUS-W
Advertisment