WPL 2025: गुजरात की आरसीबी पर जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल, किस नंबर पर है मंधाना की टीम?

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का 12वां मुकाबला बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल की. आईए देखते हैं मैच के बाद प्वाइंट टेबल की क्या स्थिति है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
WPL 2025 points table update after RCB vs GG

WPL 2025: गुजरात की आरसीबी पर जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल, किस नंबर पर है मंधाना की टीम? (Image-X )

WPL 2025: विमेन प्रीमियर लीग के12वें मुकाबलें में बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और गुजरात जायंट्स (RCB vs GG) आमने सामने थी. आरसीबी की अपने घर में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और उसे इस मैच में भी गुजरात ने 6 विकेट से हरा दिया. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम कहां है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी लगातार हार के बाद किस नंबर पर है. 

Advertisment

प्वाइंट टेबल पर नजर 

12 वें मैच में गुजरात की आरसीबी पर जीत के बाद प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस 4 मैच में 3 जीत के साथ पहले नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच में 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. आरसीबी 5 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. यूपी वॉरियर्ज 5 मैच में  2 जीत के साथ चौथे और गुजरात भी 5 मैच में 2 जीत के साथ 5 वें नंबर पर है. बेहतर रन रेट की वजह से आरसीबी तीसरे नंबर पर है. 

आरसीबी का शर्मनाक प्रदर्शन

आरसीबी जब से अपने घर में खेल रही है उसके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है. निराशाजनक प्रदर्शन ने टीम और फैंस का मनोबल तोड़ा है. हालांकि टीम के लिए प्लेऑफ की राह अब भी आसान इसलिए है क्योंकि गुजरात और यूपी का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा मेरे आदर्श, उनको देखते हुए बड़ा हुआ हूं', टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने की हिटमैन की तारीफ

RCB vs GG: ऐसा रहा मैच 

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी थी. जवाब में गुजरात ने कप्तान एश्ले गार्डनर के 31 गेंद पर 3 छक्के और 6 चौकों से सजी 58 रन की पारी के दम पर 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: सिर्फ एक ही बार हुआ है ऐसा, जब मेजबान टीम ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

ये भी पढ़ें-  RCB vs GG WPL 2025: एश्ले गार्डनर की कप्तानी पारी, गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: 'जोस बटलर को अब इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटरों ने उठाई मांग

WPL 2025 RCB vs GG WPL 2025 Points table update
      
Advertisment