/newsnation/media/media_files/2025/02/27/dCMKTiA2v14NAKOD9Arc.jpg)
Rohit Sharma (Image-X )
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की सफलता की एक वजह ये भी है कि वे अपनी टीम के सभी सदस्यों का भरपूर ख्याल रखते हैं और बदले में खिलाड़ी भी रोहित को काफी प्यार और सम्मान देते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी सार्वजनिक रुप से भी रोहित के प्रति अपना प्यार जताने में पीछे नहीं रहते. मिडिल ऑर्डर के एक धाकड़ बल्लेबाज ने रोहित की जमकर तारीफ की है और उन्हें अपना आदर्श बताया है.
इस बल्लेबाज के आदर्श हैं रोहित
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा के बड़े प्रशंसक हैं. हाल में जियोहॉटस्टार पर दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने हिटमैन की तारीफ की और उन्हें अपना आदर्श बताया. श्रेयस ने कहा कि, 'रोहित शर्मा अनेकों युवा क्रिकेटर्स के रोल मॉडल हैं. मैं भी उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. वे मेरे आदर्शों में एक हैं.' श्रेयस पूर्व में भी कई सार्वजनिक मंचों पर रोहित और उनके छक्कों की तारीफ कर चुके हैं.
Shreyas Iyer said, "Rohit Sharma has been a role model for many youngsters. I also grew up playing cricket by looking at him. He's one of my Idols". (JioHotstar). pic.twitter.com/qJcstE2ZqH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 27, 2025
मीडिल ऑर्डर की रीढ़ बना बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर की नई ताकत बन चुके हैं. वनडे विश्व कप 2023 में चार नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने असाधारण बल्लेबाजी की थी और इस नंबर पर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. अय्यर ने 11 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 530 रन बनाए थे. टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका उनकी रही थी. चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था.
ये भी पढ़ें-Champions Trophy: सिर्फ एक ही बार हुआ है ऐसा, जब मेजबान टीम ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
वनडे करियर पर नजर
श्रेयस को वनडे फॉर्मेट का शानदार बल्लेबाज माना जाता है. अबतक 67 वनडे मैचों में 5 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए वे 2673 रन बना चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मैचों में उनकी अहम भूमिका होने वाली है.
ये भी पढ़ें- RCB vs GG WPL 2025: एश्ले गार्डनर की कप्तानी पारी, गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: 'जोस बटलर को अब इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', इंग्लैंड के 2 दिग्गज क्रिकेटरों ने उठाई मांग
ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, 3 बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान