/newsnation/media/media_files/2025/03/06/I7vKRaA971OAtx890g3c.jpg)
WPL 2025: अमेलिया केर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली मुंबई इंडियंस की पहली खिलाड़ी बनीं (Image-X )
WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता. लेकिन ये मैच अमेलिया केर की शानदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाएगा. अमेलिया ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी न सिर्फ मुंबई को जीत दिलाई बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
बनी मुंबई इंडियंस की पहली गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी की. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए थे. विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में वे मुंबई इंडियंस की पहली गेंदबाज बनी जिसने 5 विकेट लिए. इस मैच से पहले एमआई के किसी गेंदबाज ने ये कारनामा नहीं किया था.
इन गेंदबाजों के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड
विमेंस प्रीमियर लीग का ये तीसरा सीजन खेला जा रहा है. अबतक जिन गेंदबाजों की गेंदबाजी सबसे प्रभावशाली और यादगार रही है वे हैं एलिसे पेरी, मारिजेन केप, आशा शोभना, तारा नॉरिस, किम गार्थ, अमेलिया केर. पेरी ने 2024 में मुंबई के खिलाफ 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे. केप ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट लिए थे. आशा ने 2024 में यूपी के खिलाफ 22 रन देकर 5, तारा ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 29 रन देकर 5, किम गार्थ ने 2023 में यूपी के खिलाफ 36 रन देकर 5 और अमेलिया ने यूपी के खिलाफ 38 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
Amelia Kerr is the first player to take a five-wicket haul for Mumbai Indians in the WPL 🔥 pic.twitter.com/xIL5TJU7RP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2025
मुंबई और यूपी के बीच ऐसा रहा मैच
यूपी वॉरियर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 150 रन बनाए थे. मुंबई ने 18.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रोहित शर्मा का जलवा, ICC ने जारी किया खास पोस्टर
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'मैंने उन्हें करीब से देखा है', रोहित शर्मा की फिटनेस पर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड का नया दाव, जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक नहीं ये दिग्गज बन सकता है कप्तान, बड़े अधिकारी ने दिया संकेत