World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

Jhulan goswami and Mithali raj celebration video: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला महिला विश्वकप अपने नाम किया. मिताली राज और झूलन गोस्वामी के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Jhulan goswami and Mithali raj celebration video: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला महिला विश्वकप अपने नाम किया. मिताली राज और झूलन गोस्वामी के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो Photograph: (Source - X/BCCI Women)

goswami and Mithali raj celebration video: भारतीयJhulan  महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी का अधूरा सपना बीती रात पूरा हो गया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला महिला विश्वकप अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे. इसी बीच मिताली राज और झूलन गोस्वामी के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

झूलन ने स्मृति-हरमन को लगाया गले 

वर्ल्ड कप जीत पर टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी बेहद भावुक हो गईं, उन्होंने जश्न के दौरान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को गले से लगाया. झूलन इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि दोनों को गले से लगाकर तकरीबन 1 मिनट तक रोती रहीं. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उनके हाथों में ट्रॉफी दी. आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं. 

यहां देखें वीडियो - 

मिताली राज ने ट्रॉफी को लगाया गले 

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने साल 2000 से लेकर 2022 तक सभी वर्ल्ड कप खेले. 2005 और 2017 में वह ट्रॉफी अपने कब्जे में करने से सिर्फ 1 कदम से चूंक गईं थीं. फाइनल मुकाबले में वह कॉमेंट्री कर रहीं थीं, जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो मिताली वहां पहुंची. खिलाड़ियों की ओर से उनके हाथों में ट्रॉफी सौंपी गई. मिताली ने कप को गले से लगा लिया और फिर हवा में उठाया. 

यहां देखें वीडियो - 

फाइनल में कैसे जीता भारत ? 

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (87) के बीच 104 रन की साझेदारी हुई. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए, अंत में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 34 रन का योगदान देकर भारत को 298 के लक्ष्य तक पहुंचाया. अफ्रीका की ओर से लौरा वुल्फार्ट अकेले ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली वर्मा ने 2 विकेट के चलते प्रोटियाज टीम सिर्फ 246 रन पर ढेर हो गई. 

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन

यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur Net Worth: विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर करोड़ों की हैं मालकिन, BCCI और WPL से होती है मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ

यह भी पढ़ें - Who is Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? भारत की बेटियों को चैंपियन बनाने वाला कोच, 33 शतक के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Harmanpreet Kaur Mithali Raj Jhulan Goswami Womens ODI World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC Women ODI World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment