/newsnation/media/media_files/2025/11/03/world-cup-2025-final-watch-jhulan-goswami-and-mithali-raj-celebration-video-2025-11-03-12-28-55.jpg)
World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो Photograph: (Source - X/BCCI Women)
goswami and Mithali raj celebration video: भारतीयJhulan महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी का अधूरा सपना बीती रात पूरा हो गया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला महिला विश्वकप अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे. इसी बीच मिताली राज और झूलन गोस्वामी के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
झूलन ने स्मृति-हरमन को लगाया गले
वर्ल्ड कप जीत पर टीम इंडिया की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी बेहद भावुक हो गईं, उन्होंने जश्न के दौरान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को गले से लगाया. झूलन इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि दोनों को गले से लगाकर तकरीबन 1 मिनट तक रोती रहीं. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर उनके हाथों में ट्रॉफी दी. आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो -
🗣 "𝙏𝙝𝙚 𝙫𝙞𝙘𝙩𝙤𝙧𝙮 𝙗𝙚𝙡𝙤𝙣𝙜𝙨 𝙩𝙤 𝙚𝙫𝙚𝙧𝙮𝙤𝙣𝙚" 🇮🇳💙#CWC25#Champions#IndianCricketTeampic.twitter.com/Z2cxxW9ImI
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
मिताली राज ने ट्रॉफी को लगाया गले
महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने साल 2000 से लेकर 2022 तक सभी वर्ल्ड कप खेले. 2005 और 2017 में वह ट्रॉफी अपने कब्जे में करने से सिर्फ 1 कदम से चूंक गईं थीं. फाइनल मुकाबले में वह कॉमेंट्री कर रहीं थीं, जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तो मिताली वहां पहुंची. खिलाड़ियों की ओर से उनके हाथों में ट्रॉफी सौंपी गई. मिताली ने कप को गले से लगा लिया और फिर हवा में उठाया.
यहां देखें वीडियो -
A moment for the history books. 💙#MithaliRaj celebrates with the World Champions Team India! 🏆 pic.twitter.com/Ljn1sjYfWW
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
फाइनल में कैसे जीता भारत ?
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (87) के बीच 104 रन की साझेदारी हुई. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए, अंत में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 34 रन का योगदान देकर भारत को 298 के लक्ष्य तक पहुंचाया. अफ्रीका की ओर से लौरा वुल्फार्ट अकेले ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली वर्मा ने 2 विकेट के चलते प्रोटियाज टीम सिर्फ 246 रन पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us