/newsnation/media/media_files/2025/11/03/womens-world-cup-2025-winner-captain-harmanpreet-kaur-net-worth-2025-11-03-09-27-02.jpg)
विश्व विजेता हरमनप्रीत कौर करोड़ों की हैं मालकिन, BCCI और WPL से होती है मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ
Harmanpreet Kaur Net Worth: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला क्रिकेट टीम ने बीते रविवार पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. 52 साल के इतिहास में पहली बार महिला टीम विश्वकप पर अपना कब्जा जमा पाई है. बीते रविवार नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 246 रनों पर सिमट गई.
लिहाजा भारत ने 52 रन के बड़े अंतर से निर्णायक मुकाबला जीत लिया. हरमन ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से पूरे टूर्नामेंट में प्रभवित किया है, आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है?
लीग क्रिकेट से होती है कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2024-25 तक हरमनप्रीत कौर कुल 25 करोड़ की मालकिन हैं. उनके लिए मुख्य कमाई का जरिया महिला प्रीमियर लीग और दुनिया भर में होने वाली टी20 क्रिकेट लीग हैं. वुमेंस प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडिनस की कप्तानी करतीं हैं. इसके लिए उन्हें 1.80 करोड़ की सैलरी दी जाती है. ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग में उनका सालाना 25 लाख का कॉंट्रैक्ट है.
बीसीसीआई के सालाना से मिलते हैं इतने रुपये
महिला क्रिकेट भी अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत आता है, बीसीसीआई के सालाना केन्द्रीय अनुबंध से उन्हें 50 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं एक टेस्ट मैच खेलने के लिए हरमनप्रीत कौर को 15 लाख फीस मिलती है. एक वनडे के लिए 6 लाख, तो एक टी20 इंटरनेशनल खेलने के 3 लाख रुपये मिलते हैं. इन सबके अलावा वह पंजाब पुलिस में DSP के पद पर भी हैं.
विज्ञापन और ब्रैंड से भी कमाई
बीसीसीआई की सैलरी और लीग के अनुबंध के अलावा हरमनप्रीत कौर करके भी खूब पैसा कमाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रैंड्स के साथ पार्ट्नर्शिप से उनको 50 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. एक दिन के शूट के लिए उनकी फीस 10 से 12 लाख रुपये हैं. हरमनप्रीत PUMA, CEAT, BIG FLEX और HDFC LIFE से जुड़ीं हुईं हैं.
यह भी पढ़ें - Women Team Prize Money: BCCI ने महिला टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर किया मालामाल, ICC से भी बड़ी प्राइज मनी का किया ऐलान
यह भी पढ़ें - Harmanpreet Kaur: फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने खेला एक ऐसा दांव, जिसने भारत को बना दिया चैंपियन
यह भी पढ़ें - Indian Women's Team: 'गजब का टीम वर्क दिखाया', भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, यहां पढ़ें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us