/newsnation/media/media_files/2025/11/03/bcci-announced-51-cr-prize-money-for-team-india-on-winning-indw-vs-saw-final-women-world-cup-2025-final-2025-11-03-08-55-09.jpg)
BCCI ने महिला टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर किया मालामाल, ICC से भी बड़ी प्राइज मनी का किया ऐलान Photograph: (Source - X/BCCI)
BCCI announced 51 cr prize money for Women Cricket Team: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला विश्वकप 2025 जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. 2 नवंबर की रात को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर टीम इंडिया ने पहला विश्वकप जीता. इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इनामी राशि का ऐलान किया गया है. जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से दी गई प्राइज मनी से भी ज्यादा है.
बीसीसीआई ने किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने आधिकारिक तौर से महिला क्रिकेट टीम के लिए 51 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा जब जय शाह बीसीसीआई सचिव थे तो उन्होंने पुरुष और महिला टीम को समान वेतन देने का प्रावधान किया था.
महिला क्रिकेटरों की सैलरी में 300 परसेंट का इजाफा भी किया गया. ये सभी कदम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ के लिए बीसीसीआई 51 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान करता है.
बता दें कि बीसीसीआई की ओर ऐलान की गई राशि आईसीसी के इनाम से भी ज्यादा है, आईसीसी ने विजेता टीम को 40 करोड़ दिए हैं.
"एक नए युग की शुरुआत" - देवजीत सैकिया
एएनआई से बातचीत करते हुए देवजीत सैकिया ने कहा कि महिला टीम की यह जीत भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा,
"जिस तरह से साल 1983 में कपिल देव ने विश्वकप जीतकर एक नए युग की शुरुआत की थी, उसी तरह हरमनप्रीत कौर की टीम भी ऐसा ही करेगी. उन्होंने सिर्फ ट्रॉफी नहीं सभी भारतीयों के दिल भी जीते हैं. महिला क्रिकेट भारत में अब अलग दर्जे पर जा चुका है"
फाइनल में कैसे जीता भारत?
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की थी. स्मृति मंधाना (45) और शेफाली वर्मा (87) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. अंत में दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) ने टीम इंडिया का स्कोर 298 तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रनचेज में सिर्फ उनकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट डटी रहीं. उन्होंने 101 रन बनाए, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को लक्ष्य से 52 रन पीछे रोक दिया.
यह भी पढ़ें - Rohit Sharma Reaction: इधर महिला टीम बनी चैंपियन, उधर रोहित शर्मा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, वायरल हुआ रिएक्शन
यह भी पढ़ें - Indian Women's Team: 'गजब का टीम वर्क दिखाया', भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें - ICC Womens World Cup 2025: चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी अफ्रीका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us