/newsnation/media/media_files/2025/11/03/indian-womens-team-2025-11-03-08-11-00.jpg)
Indian Women's Team: 'गजब का टीम वर्क दिखाया', भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा, यहां पढ़ें Photograph: (PM Modi-BCCI/X)
Indian Women's Team: भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में 2 नवंबर, 2025 का दिन ऐतिहासिक रहेगा. बीते रविवार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 की चैंपियन बनी. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी.
जिसकी बदौलत वह अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामयाब हुई. पीएम मोदी ने इस उपलब्धि पर एक खास पोस्ट साझा किया. जहां उन्होंने भारत की बेटियों की तारीफों के पुल बांधे.
भारत की बेटियों ने किया कमाल
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 बीते दिन समाप्त हुआ. टीम इंडिया इस संस्करण की विजेता बनी. वूमेन इन ब्लू ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से धो डाला. जिसके साथ ही वह विश्व कप चैंपियन बनी. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई थी. पहले खेलकर इस टीम ने 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Reaction: इधर महिला टीम बनी चैंपियन, उधर रोहित शर्मा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, वायरल हुआ रिएक्शन
पीएम मोदी ने दी जमकर बधाई
इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम की दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही है. उसी कड़ी में 3 नवंबर को देर रात करीब 12 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने भारतीय महिला टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने गजब का टीम वर्क व दृढ़ता दिखाई. साथ ही उनका कहना था कि ये जीत भविष्य में युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.
सोशल मीडिया पर कही ये बात
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 2 नवंबर की रात अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर महिला टीम को आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा,
"आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A spectacular win by the Indian team in the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Finals. Their performance in the final was marked by great skill and confidence. The team showed exceptional teamwork and tenacity throughout the tournament. Congratulations to our players. This…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: ये हैं टीम इंडिया की जीत की 5 हीरो परफॉर्मर, अपने प्रदर्शन से बना दिया भारत को चैंपियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us