/newsnation/media/media_files/2025/11/03/indw-vs-saw-final-5-biggest-heroes-of-the-indian-womens-team-in-finals-2025-11-03-00-36-08.jpg)
INDW vs SAW FINAL 5 biggest heroes of the Indian womens team in finals Photograph: (SOCIAL MEDIA)
INDW vs SAW: महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम ने सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए भारत की झोली में वर्ल्ड कप डाल दिया है. वैसे तो पूरी टीम ने ही शानदार प्रदर्शन किया और भारत को चैंपियन बनाने में अपना-अपना योगदान दिया. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया.
1- शेफाली वर्मा
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा वुमेन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हुईं. प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद प्लेइंग-11 में आईं शेफाली ने फाइनल मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.
शेफाली ने सबसे भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, जहां स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. वहीं, वह 78 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, फिर जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गेंद थमाई, तो उन्होंने वहां भी दम दिखाया और 7 ओवर फेंके, जिसमें 36 रन देकर 2 विकेट झटक लिए.
2-हरमनप्रीत कौर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी. भले ही वह ज्यादा योगदान न दे पाई हो, लेकिन उन्होंने ग्रैंड फिनाले में जिस तरह से अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, वह आउटस्टैंडिंग था. खासतौर पर हरमन ने मुश्किल वक्त में शेफाली वर्मा को गेंद थमाई और उनका ये प्लान काम कर गया और उन्होंने 2 विकेट निकाल लिए. इसलिए इस जीत का सबसे ज्यादा क्रेडिट कप्तान हरमन को जाता है.
3-दीप्ति शर्मा
भारत की सबसे अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. सबसे पहले तो वह बल्लेबाजी के लिए आईं, तो उन्होंने 58 गेंदों पर 58 रनों की एक संभली हुई पारी खेली और भारत को 298 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, उन्होंने गेंदबाजी में तो विपक्षी टीम की कमर ही तोड़ दी. दीप्ति ने 9.3 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 39 रन देकर 5 विकेट झटके.
4- ऋचा घोष
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में ऋचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने 24 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रिचा की ये पारी छोटी जरूर दिख रही है, लेकिन उनकी तेज पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 298 के स्कोर तक पहुंच सकी.
5- स्मृति मंधाना
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिससे भारत को 298 के स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें: Who Is Shafali Verma: कौन हैं शेफाली वर्मा? इतने करोड़ की हैं मालकिन, जान लीजिए नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us