/newsnation/media/media_files/2025/11/02/who-is-shafali-verma-2025-11-02-23-24-03.jpg)
Who Is Shafali Verma
Who Is Shafali Verma: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में भारत की 22 साल की खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की धाकड़ पारी खेली, फिर जब कप्तान ने उन्हें गेंद सौंपी, तो उन्होंने 2 विकेट भी निकालकर दिए. इसी के साथ वह वुमेन्स वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मैच में 50 प्लस स्कोर और 2 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. इसके बाद से ही हर तरफ शेफाली की ही चर्चा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको शेफाली की नेट वर्थ और उनकी कमाई के बारे में बताते हैं.
BCCI कितनी देती है शेफाली वर्मा को सैलरी?
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय क्रिकेटर्स कई तरीकों से कमाई करते हैं, फिर चाहें वह पुरुष क्रिकेटर हो या महिला क्रिकेटर. शेफाली बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-बी का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें सालाना 30 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं.
WPL से मोटी कमाई करती हैं स्टार क्रिकेटर
22 साल की शेफाली एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो WPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. शेफाली को दिल्ली की टीम ने रिटेन कर 2025 में अपने साथ बरकरार रखा और वह उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
ये भी पढ़ें:INDW vs SAW FINAL: ड्रॉप हुईं, डोमेस्टिक खेला, नहीं टूटा हौंसला, शेफाली वर्मा के कमबैक की कुछ ऐसी है कहानी
विज्ञापनों से भी होती है कमाई
भारतीय महिला क्रिकेटर्स विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. शेफाली वर्मा भी कई ब्रांड्स को एंडॉर्स करती हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है.
शेफाली वर्मा की नेट वर्थ (Shafali Verma Net Worth)
भारतीय स्टार ओपनर शेफाली वर्मा की नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी नेट वर्थ 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपये तक है.
ये भी पढ़ें: Deepti Sharma Record: दीप्ति शर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो अब तक दुनिया की कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us