/newsnation/media/media_files/2025/11/02/shafali-verma-comeback-story-2025-11-02-19-36-08.jpg)
shafali verma comeback story
INDW vs SAW FINAL: वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं. शेफाली ने अपनी इस पारी की बदौलत भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इसके बाद से हर तरफ शेफाली की चर्चा है कि अगर कमबैक हो तो इन्हीं के जैसा हो. कहां एक वक्त वह टीम में भी नहीं थीं और अब वह फाइनल में भारत के लिए शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे वो बाहर हुईं और फिर कैसे उन्हें टीम में वापसी का मौका मिला.
प्रतिका रावल के चोटिल होने पर मिला मौका
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग करते समय भारतीय ओपनर प्रतिका रावल को इंजरी हुई थी. जिसके कारण ही वो टीम से बाहर हो गईं. रावल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रही शेफाली को मैनेजमेंट ने मौका दिया और सलामी बल्लेबाज ने दोनों हाथ से इस मौके को भुनाया.
आपको बता दें, जब वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चुनाव हुआ था, तब शेफाली 15 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं बना पाईं थीं. मगर, उन्होंने हौंसला नहीं हारा और डोमेस्टिक क्रिकेट में एक्टिव रहीं, जहां उन्होंने रन बनाए. वहीं, जब टूर्नामेंट में प्रतिका रावल चोटिल हुईं, तो सीधे शेफाली को बुलाया गया. इस तरह उन्होंने फाइनल खेला.
- Dropped from the World Cup squad.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2025
- Went to Domestic Cricket.
- Main opener got injured.
- Called back for the Semi final.
- Fifty in the World Cup final.
SHAFALI VERMA SCORED 87(78) IN THE BIGGEST MATCH OF THE TOURNAMENT 🙇👌 pic.twitter.com/cZB5GAANoa
फाइनल में शेफाली वर्मा ने खेली 87 रनों की पारी
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले फाइनल मैच में स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े. वहीं, शेफाली 78 गेंदों पर 87 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW FINAL: फाइनल में शतक से चूकीं शेफाली वर्मा, इतने रन बनाकर हो गईं आउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us