INDW vs SAW FINAL: फाइनल में शतक से चूकीं शेफाली वर्मा, बना गईं 2 ऐसे रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना पुरुषों के लिए भी नहीं होगा मुश्किल

INDW vs SAW FINAL: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टूर्नामेंट के हाईवोल्टेज फाइनल में शेफाली वर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर पाईं.

INDW vs SAW FINAL: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टूर्नामेंट के हाईवोल्टेज फाइनल में शेफाली वर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं, लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर पाईं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW vs SAW FINAL shafali varma made century against south africa in finals

INDW vs SAW FINAL shafali varma made century against south africa in finals

INDW vs SAW FINAL: महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शेफाली वर्मा शतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन अयाबोंगा खाका की गेंद पर शेफाली अपना विकेट गंवा बैठीं और 87 रन पर ही पवेलियन लौट गईं.

Advertisment

शेफाली वर्मा 87 रन पर हुईं आउट

भारतीय स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है. वह शतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन अयाबोंगा खाका की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठीं. शेफाली ने इस ओवर में लेग स्टंप के बाहर इसी लेंथ की गेंद को लॉफ्ट करने की कोशिश की, लगभग होल आउट हो गई थीं, इस बार वह मिड-ऑफ़ पर लुस के रिवर्स-कप्ड हाथों में गई.

बॉश सबसे ज्यादा राहत महसूस कर रही होंगी. शेफाली ने लॉफ्ट करने के लिए थोड़ी और जगह बनाई और उन्हें चार रन मिल सकते थे. शेफाली ने 78 गेंदों पर 87 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए.

शेफाली वर्मा ने बनाए 2 बड़े रिकॉर्ड

महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में शतक से चूकने के बावजूद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए हैं. उन्होंने 87 रन बनाए और अपनी इस पारी के साथ ही शेफाली वनडे विश्व कप के फाइनल में दूसरी सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं है. इतना ही नहीं वह फाइनल में वह फिफ्टी लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गईं हैं. शेफाली ने 21 साल 278 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.

शेफाली और मंधाना की रिकॉर्ड पार्टरनशिप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. जहां, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने जिम्मेदारी उठाई और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. ये एक रिकॉर्डतोड़ साझेदारी रही. आपको बता दें, महिला विश्व कप फाइनल में शतकीय साझेदारी करने वाली यह महज दूसरी जोड़ी है, इससे पहले रशेल हेन्स और एलिसा हीली ने 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 160 रन जोड़े थे.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: '3 महीने क्रिकेट से दूर रहा', जीत के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत, शेयर किया खास पोस्ट

ICC Women's World Cup 2025 INDW vs SAW
Advertisment