Rishabh Pant: '3 महीने क्रिकेट से दूर रहा', जीत के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत, शेयर किया खास पोस्ट

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने चोट के बाद वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए को जीत दिला दी. जिसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट साझा किया.

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने चोट के बाद वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए को जीत दिला दी. जिसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट साझा किया.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Grateful to everyone Rishabh Pant shares an emotional post after victory

Rishabh Pant: '3 महीने क्रिकेट से दूर रहा', जीत के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत, शेयर किया खास पोस्ट Photograph: (BCCI/X)

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा. भारत के स्टार विकेटकीपर बैटर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद करीब 3 महीने तक वह क्रिकेट से दूर रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान उन्होंने वापसी की.

Advertisment

पंत के हाथों में इंडिया ए की कमान थी. 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई. मैच समाप्त होने के बाद ऋषभ ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया. जो काफी वायरल हो रहा है. 

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने किया कमाल

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर से दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत पहले मुकाबले का आगाज हुआ. बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित इस मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी थमाई. पहली पारी में मेहमान टीम ने 309 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में मेजबान टीम 234 रनों पर सिमटी. 

अपने गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को दूसरी पारी में 199 रनों पर ढेर कर दिया. 275 रनों के टारगेट को युवाओं से सजी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. कप्तान ऋषभ पंत ने 113 गेंदों का सामना करके 11 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 90 रन ठोके. 

ये भी पढ़ें: IND-A vs SA-A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे सभी, उधर ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को हराया

भारतीय खिलाड़ी ने खास पोस्ट साझा किया

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच जीतने के बाद ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जीत के साथ वापसी करना उन्हें काफी अच्छा लगा. पंत ने लिखा,

"खेल से तीन महीने दूर रहने के बाद आप हर पल की और भी ज्यादा कद्र करते हैं. फिर से मैदान पर वापसी करना बहुत अच्छा लगा और जीत के साथ शुरुआत करना और भी अच्छा लगा. इस दौरान मेरी मदद करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं. अगले मैच का इंतजार रहेगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20I: तीसरे टी20 में वॉशिंगटन सुंदर से हुई बड़ी गलती, फिर पूरी टीम को भुगतना पड़ा खामियाजा

india A vs south africa A INDA vs SAA Rishabh Pant
Advertisment