IND-A vs SA-A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे सभी, उधर ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को हराया

IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली इंडिया ए ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेला जाने वाला पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच जीत लिया.

IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली इंडिया ए ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेला जाने वाला पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच जीत लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant led India A beat South Africa in the 1st unofficial test

IND-A vs SA-A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे सभी, उधर ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका को हराया Photograph: (X)

IND-A vs SA-A: जहां एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में व्यस्त थी, इंडिया ए साउथ अफ्रीका ए के साथ पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही थी. बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली युवा टीम विजयी रही.

Advertisment

उन्होंने चार दिनों तक चले मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका ए को महज 3 विकेटों से पराजित कर दिया. गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर तनुष कोटियान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

इंडिया ए ने जीता पहला अनऑफिशियल टेस्ट

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस इंडिया ए के पक्ष में रहा था. कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी 309 रनों पर समाप्त हुई. ओपनर जॉर्डन हर्मन 71 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. वहीं इंडिया के लिए राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर तनुष कोटियान ने 4 विकेट हासिल किए.

पहली पारी में खेलने आई मेजबान टीम आयुष म्हात्रे के 65 रनों के बावजूद पहली पारी में 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीकी टीम को 75 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में वह 199 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही. लेसेगो सेनोकवाने और जुबैर हमजा ने 37-37 रनों का योगदान दिया. तनुष ने एक बार फिर अच्छी बॉलिंग करते हुए चार बल्लेबाजों का शिकार किया.

वहीं तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने भी 3 विकेट झटके. इंडिया ए को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने 73.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान पंत ने टीम के लिए सबसे बड़ी 90 रनों की पारी खेली. साथ ही ऑलराउंडर तनुष कोटियान ने भी 23 रन जड़े.

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान

दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बना ली बढ़त

जीत के साथ दो अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया ए ने 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में तनुष कोटियान के अलावा ऋषभ पंत, आयुष म्हात्रे और अंशुल कंबोज ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy: दो गेंदों में 2 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने कराई भारत की वापसी, मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया

Rishabh Pant india A vs south africa A Ind A VS SA A
Advertisment