INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान

INDW vs SAW: भारत और साउथ अफ्रीका आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के फाइनल में एक दूसरे से टकराएंगी. मैच से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन लौरा वॉलवार्ड ने बड़ा बयान दिया.

INDW vs SAW: भारत और साउथ अफ्रीका आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के फाइनल में एक दूसरे से टकराएंगी. मैच से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन लौरा वॉलवार्ड ने बड़ा बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
pressure will be on india says laura wolvaardt ahead INDW vs SAW final

INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान Photograph: (ICC)

INDW vs SAW: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रविवार, 2 नवंबर खिताबी मुकाबले का दिन है. जहां दो टीमें आमने-सामने होंगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया लौरा वॉलवार्ड की साउथ अफ्रीका से टक्कर लेगी.

Advertisment

मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा. जहां वीमेंस क्रिकेट को एक नई चैंपियन टीम मिलेगी. इस महामुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि दबाव इंडियन टीम के ऊपर रहने वाला है.

साउथ अफ्रीकी कैप्टन का बड़ा बयान 

आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर साउथ अफ्रीका वीमेंस टीम की कप्तान लौरा वॉलवार्ड का बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 के फाइनल को कठिन मैच बताया. उनका कहना था कि भारत को हराने के लिए उनकी टीम को बेहतर क्रिकेट खेलना होगा. साथ ही लौरा ने ये भी कहा कि घरेलू मैदान होने के चलते दबाव टीम इंडिया पर ज्यादा रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया T20I से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह

लौरा वॉलवार्ड ने कही ये बात

भारत के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वॉलवार्ड प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची. जहां उन्होंने इस अहम मैच को लेकर कहा, 

"मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही कठिन मैच होने वाला है. पूरी दर्शकों की भीड़ भारत के समर्थन में होगी. स्टेडियम भी पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ रहने वाला है. इसलिए ये एक रोमांचक मौका होगा. साथ ही, मुझे लगता है कि इससे उन पर (भारत पर) भी काफी दबाव होगा. पूरा देश उनके पीछे है और मुझे लगता है कि उनसे जीत की उम्मीद है. ये हमारे पक्ष में रहेगा". 

"मैं इस मुकाबले के लिए बहुत उत्साहित हूं. वे एक बहुत अच्छी टीम है. हमें उन्हें हराने के लिए बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है और मुझे लगता है कि इस फाइनल तक हमारा टूर्नामेंट वाकई शानदार रहा है. हमने अपने देश में पहले ही काफी धूम मचा दी है और हमें उन लोगों से संदेश मिल रहे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट की वजह से महिला क्रिकेट देखना शुरू किया है".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Final: फाइनल में कमाल कर सकती हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका से छीन सकती हैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी

ICC Womens World Cup India Women vs South Africa Women INDW vs SAW Final INDW vs SAW
Advertisment