Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया T20I से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये बड़ा फैसला लिया.

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के स्टार बैटर केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये बड़ा फैसला लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kane Williamson himself reveals reason behind his sudden t20i retirement

Kane Williamson Retirement: केन विलियमसन ने अचानक क्यों लिया टी20 से संन्यास, सामने आई बड़ी वजह Photograph: (X)

Kane Williamson Retirement: मॉडर्न डे क्रिकेट के फैब 4 में शामिल केन विलियमसन अब टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 2 नवंबर को ये बड़ी जानकारी साझा की. 

Advertisment

केन विलियमसन ने लिया संन्यास

केन विलियमसन ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया. अनुभवी खिलाड़ी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कह दिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज भी जारी की. जिसमें विलियमसन का बयान शामिल था. 

35 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट से अचानक संन्यास लेने के पीछे का कारण भी बताया. केन ने कहा कि आगामी विश्व कप की तैयारियों के लिए वह टीम को स्पष्टता देना चाहते हैं. साथ ही उनका कहना था कि टीम में कई सारे होनहार खिलाड़ी मौजूद हैं. जो उनकी जगह न्यूजीलैंड के लिए अपना योगदान देंगे. 

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Final: वर्ल्ड कप फाइनल मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कीवी खिलाड़ी ने दिया ये बयान

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने को लेकर कहा, 

"ये एक ऐसा फॉर्मैट है जिसका हिस्सा बनना मुझे लंबे समय तक पसंद रहा. मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को आने वाली सीरीज और अपने अगले लक्ष्य टी20 विश्व कप के लिए स्पष्टता मिलेगी. टीम में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं". 

"अगला दौर इन खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और उन्हें विश्व कप के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण होगा. मिच (सैंटनर) एक शानदार कप्तान और लीडर हैं. इस टीम के साथ उन्होंने वास्तव में अपनी क्षमता का परिचय दिया है. अब इस प्रारूप में न्यूजीलैंड को आगे बढ़ाने का समय आ गया है और मैं दूर से उनका समर्थन करूंगा."

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह के पास होगा कीर्तिमान रचने का मौका, बन सकते हैं पहले भारतीय

NEW ZEALAND Kane Williamson
Advertisment